डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR Vs SRH) के बीच आईपीएल 2223 का 52वां मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमों के लिए यह जीत जरूरी है क्योंकि तभी प्लेऑफ का रास्ता आसान हो सकेगा. राजस्थान रॉयल्स की लय बिगड़ चुकी है जबकि सनराइजर्स अब प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है. एक भी हार दोनों टीमों के लिए आगे के रास्ते मुश्किल बना सकती है. राजस्थान के लिए जहां प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी. दूसरी ओर सनराइजर्स के लिए उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी. दोनों टीमों के बीच अब तक जब भी सामना हुआ है कुछ रोमांचक और दिलचस्प जंग देखने को मिली है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 5 दिलचस्प फैक्ट्स पर.

राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड पावर प्ले में है दमदार 
1) IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले के दौरान 9.43 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं. इसकी तुलना में SRH की टीम का रन रेट इस काफी नीचे है. हैदराबाद ने 7.59 की रन रेट से रन बनाए हैं जो कि इस इस सीजन में सबसे कम है.

यह भी पढ़ें: Siraj Phil Salt Fight: पहले मैदान पर सिराज ने की जमकर लड़ाई फिर फिल सॉल्ट को गले लगा जीता दिल   

भुवनेश्वर कुमार बनाम जोस बटलर की जंग
2) भुवनेश्वर कुमार और जोस बटलर जब भी आमने-सामने होते हैं तो एक रोमांचक जंग देखने को मिलती है. IPL में दोनों का सामना 6 मैचों में हुआ है लेकिन भुवनेश्वर कुमार अब तक उन्हें आउट नहीं कर सके हैं.

सनराइजर्स के खिलाफ बोलता है संजू सैमसन का बल्ला
3) संजू सैमसन IPL के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान और सनराइजर्स दोनों के लिए सम्मान बचाने की चुनौती, जानें फोन पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच  

हैदराबाद के बल्लेबाज IPL 2023 में रहे हैं फेल 
4) IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इस सीजन में इस टीम के एक भी बल्लेबाज ने 200 रन का आंकड़ा अब तक पार नहीं किया है. इसके उलट राजस्थान रॉयल्स के 5 बल्लेबाज इस सीजन में 200+ रन जड़ चुके हैं.

मयंक अग्रवाल को युजवेंद्र चहल ने 6 बार किया आउट
5) मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल का आमना-सामना भी हमेशा रोमांचक रहता है. मयंक ने चहल की 49 गेंदों पर 72 रन जड़े हैं. इधर चहल ने मयंक अग्रवाल को 6 बार आउट किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IPL 2023 rr vs srh MATCH facts stats key battles jos buttler bhuvneshwar kumar players to watch out for
Short Title
RR Vs SRH: भुवी के सामने फिसड्डी हैं जोस बटलर तो चहल और मयंक अग्रवाल की भी रहती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RR Vs SRH Match Facts
Caption

RR Vs SRH Match Facts

Date updated
Date published
Home Title

भुवी बनाम जोस बटलर तो चहल और मयंक अग्रवाल के बीच भी रहती है जोरदार टक्कर, जानें ऐसे 5 फैक्ट