डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR Vs LSG) के बीच मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान की ओर से आर अश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट जैसी किफायती गेंदबाजी की जिसकी वजह से लखनऊ की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 154 रन ही बना सकी. अश्विन अपनी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए. सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाजी की काफी तारीफ हो रही है.
अश्विन ने की किफायती गेंदबाजी
आर अश्विन ने जयपुर के मैदान पर यादगार परफॉर्मेंस दी और 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी भी बेहद किफायती 5.80 की रही.
Ravichandran Ashwin kept things tight with the ball in #RR's disciplined bowling performance and he becomes our Top Performer from the first innings of the #RRvLSG clash in the #TATAIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
A look at his bowling summary 👇👇 pic.twitter.com/tzcZDCnYfa
यह भी पढ़ें: KL Rahul पर दिग्गज क्रिकेटर ने कह दी चुभने वाली बात, 'पावर प्ले में इससे बोरिंग बल्लेबाजी नहीं देखी आज तक'
ट्रेंट बोल्ट ने फेंका मेडन ओवर
ट्रेंट बोल्ट ने भी शानदार गेंदबाजी की और पहला ओवर ही मेडन फेंका. अपने 4 ओवर में उन्होंने सिर्फ 16 रन दिए और 1 विकेट भी लिया. उन्होंने 4 की इकॉनमी से गेंदबाजी की जिसकी वजह से राजस्थान को जीतने के लिए काफी छोटा लक्ष्य मिला है. इसके अलावा संदीप शर्मा को भी 1 विकेट मिला और उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए. राजस्थान की गेंदबाजी काफी अनुशासित रही और सिर्फ 1 वाइड और 1 नो बॉल ही फेंकी गई.
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने फिर दिया रियान पराग को मौका, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी सेलेक्टर्स की क्लास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अश्विन और बोल्ट ने निकाला लखनऊ के दिग्गज बल्लेबाजों का दम, टी20 में की टेस्ट जैसी किफायती गेंदबाजी