डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स 2019 के बाद पहली बार अपने होमग्राउंड जयपुर में मैच खेलेगी. दोनों टीमें (RR Vs LSG) प्वाइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे नंबर पर हैं और इस मैच को जीतकर राजस्थान जहां टॉप पोजिशन सुरक्षित रखने की कोशिश करेगी तो लखनऊ भी पहले स्थान पर आने के लिए पूरा जोर लगाएगी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर गेंदबाज होंगे हावी या बल्लेबाजों का जलवा रहेगा जानें यहां.
Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch
सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो आईपीएल में अब तक इस ग्राउंड पर 47 मैच खेले गए हैं. राजस्थान रॉयल्स का यह होमग्राउंड है लेकिन लंबे समय बाद टीम यहां वापसी कर रही है. हालांकि इस ग्राउंड में 2022 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले खेले गए थे. इस पिच की बात करें तो यहां अगर आप चौके-छक्कों और हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको निराशा मिलेगी. पहले बैटिंग करने वाली टीम का आईपीएल में औसत स्कोर 158 ही रहा है. इस ग्राउंड पर स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी मदद है और राजस्थान के पास युजवेंद्र चहल जैसा इन फॉर्म गेंदबाज है.
यह भी पढ़ें: RR Vs LSG: 4 साल बाद घर में खेलेगी राजस्थान रॉयल्स, फोन या टीवी पर लाइव घमासान का लुत्फ लें यहां
राजस्थान रॉयल्स की टीम: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवेन फरेरा, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओेबेड मैक्कॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जांपा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयूष बदोनी, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करना शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस, स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह.
यह भी पढ़ें: लगातार हार रही Delhi Capitals के बैट, जूते और दस्ताने हो गए चोरी, लोग बोले- बाबर आजम को पकड़ो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जयपुर में गेंदबाजों का रहेगा जलवा या इस बार होगा हाई स्कोरिंग मैच, जानें कैसी है सवाई मानसिंह की पिच