डीएनए हिंदी: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले मुकाबले (RR Vs LSG) में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार मिली है. 4 साल बाद अपने होमग्राउंड में खेल रही संजू सैमसन की टीम ने घरेलू दर्शकों को निराश किया. लखनऊ की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही लेकिन गेंदबाजों के दम पर गेम में शानदार वापसी की. आखिरी ओवर में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.
Rajasthan Vs Lucknow Scorecard And Highlights
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आर अश्विन ट्रेंट बोल्ट की किफायती गेंदबाजी के दम पर पूरी लखनऊ की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 154 के स्कोर पर ही रोक दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से काइली मेयर्स ने अच्छी पारी खेली और 42 गेंदों मे 51 रन बनाए जिसके दम पर एक सम्मानजनक टोटल तक केएल राहुल की टीम पहुंच सकी. राजस्थान के लिए 2 विकेट आर अश्विन ने लिए जबकि संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: अश्विन और बोल्ट ने निकाला लखनऊ के दिग्गज बल्लेबाजों का दम, टी20 में की टेस्ट जैसी किफायती गेंदबाजी
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दी थी और 10.3 ओवर में ही दोनों ओपनर ने 82 रन ठोक दिए थे. बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान के मध्यक्रम की कमजोरी सामने आ गई. संजू सैमसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और शिमरॉन हेटमायर भी कमाल नहीं दिखा सके. 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 107 रनों तक ही पहुंच सका था. कप्तान संजू सैमसन को मध्यक्रम के दबाव में बिखरने की इस आदत को जल्द से जल्द ठीक करना होगा.
यह भी पढ़ें: KL Rahul पर दिग्गज क्रिकेटर ने कह दी चुभने वाली बात, 'पावर प्ले में इससे बोरिंग बल्लेबाजी नहीं देखी आज तक'
आखिरी ओवर में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए जिसके दम पर लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले को जीत लिया. इस जीत के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल परदूसरे नंबर पर ही है. बेहतर रन रेट की वजह से राजस्थान रॉयल्स अभी भी टॉप पर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को मिली हार, आखिरी ओवर में आवेश खान ने दिलाई लखनऊ को नवाबी जीत