डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR Vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला खेला जाना है. गुजरात फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है और राजस्थान की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है. दोनों ही टीमों को प्लेऑफ का दावेदार माना जा रहा है और पिछले साल गुजरात और राजस्थान के बीच ही फाइनल मैच खेला गया था. सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. जानें यहां मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा या नहीं, क्या कहती है पिच रिपोर्ट और आंकड़े.
RR Vs GT Pitch Report
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बैटिंग फ्रेंडली पिच है. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मदद मिलती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. इस ग्राउंड पर अब तक कुल 47 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिनमें से चेज करने वाली टीम ने 32 बार जीत हासिल की है. वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 17 मुकाबलों में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: विराट और गौतम की लड़ाई में युवराज सिंह ने ले लिए मजे, दोनों दोस्तों को दे दिया बिजनेस आइडिया
200 से ऊपर का स्कोर चेज करने में होगी मुश्किल
इस मैदान पर सबसे बड़े स्कोर की बात की बात की जाए तो इसी सीजन में राजस्थान और सीएसके के बीच मैच में 5 विकेट पर 205 रन बने थे. उस वक्त मैच राजस्थान ने जीता था. 200+ का स्कोर चेज करते हुए अभी तक किसी टीम ने मैच नहीं जीता है. दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स की भरमार है तो मैदान पर खूब चौके-छक्के भी दिख सकते हैं. मौसम की बात करें तो शुक्रवार को जयपुर में बारिश की उम्मीद नहीं है और दर्शक पूरे मुकाबले का भरपूर आनंद ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें: RR Vs GT: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने, घर बैठे फ्री में यहां लें जंग का मजा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी बरसेंगे रन या गेंदबाजों का दिखेगा जलवा, जानें कैसी है RR Vs GT मैच की पिच