डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 36वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अभी तक 7-7 मुकाबले खेले हैं. बेंगलुरू की टीम 4 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद है तो नाइट राइडर्स की टीम 8वें स्थान पर है. इस मुकाबले में सबकी नजर एक बार फिर से रिंकू सिंह पर होगी, जो इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं तो कोहली के बल्ले से रन की उम्मीद पूरा स्टेडिमय करेगा. कुल मिलाकर आज रात एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच को लाइव देखने की जानकारी यहां पढ़ें.
ये भी पढ़ें: गिल vs अर्जुन के मुकाबले में फैंस को आई सारा की याद, सोशल मीडिया पर मीम्स की लगी झड़ी
RCB vs KKR मैच कब खेला जाएगा?
IPL 2023 का 36वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुरुवार, 26 अप्रैल को खेला जाएगा.
RCB vs KKR के बीच आईपीएल 2023 का 36वां मैच कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 36वां मुकाबला बैंगलुरू के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
RCB vs KKR के बीच मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होगा.
RCB vs KKR के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में किस चैनल पर होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. यहां हिंदी, अंग्रेजी के साथ उड़िया, भोजपुरी, बांग्ला जैसी कई भारतीय भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं.
RCB vs KKR की Live Streaming मोबाइल या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप फोन या लैपटॉप पर जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोहली खेलेंगे विराट पारी या रिंकू सिंह पड़ेंगे सब पर भारी? जानें कब देखें ये रोमांचक मुकाबला