डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (Jason Roy) ने फिर से तूफानी पारी खेली और सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. रॉय ने इससे पहले 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट नाइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 10 ओवर में 88 रन बना लिए थे. कोलकाता के दोनों सलामी बल्लेबाजों को एक ही ओवर में विजयकुमार ने आउट किया.
ये भी पढ़ें: अपने घर में ही न्यूजीलैंड के इस रिकॉर्ड से सदमे में पाकिस्तान? जानें रावलपिंडी के आंकड़ें
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत धमाकेदार रही और पहले 6 ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 66 रन ठोक दिए. इस सीजन की केकेआर की पावरप्ले में सबसे बड़ी पारी रही है. इसके बाद 7वें ओवर में श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने रनगति पर ब्रेक लगाया और सिर्फ 2 रन खर्च किए. 8वें ओवर की पहली गेंद पर रॉय ने फिफ्टी ठोक दी. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए.
4️⃣3️⃣, 6️⃣1️⃣, 5️⃣0️⃣*
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 26, 2023
Once is a chance, twice is a coincidence, thrice is a habit 👏#RCBvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL | @JasonRoy20 pic.twitter.com/h3y7TVxnDz
रॉय के अलावा एन जगदीशन ने 27 रन की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके लगाए. दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति काफी अलग है. कोलकाता की टीम जहां अभी तक सिर्फ 2 जीत के साथ 8वें स्थान पर है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 4 मैच जीतकर 5वें स्थान पर है. आज से आईपीएल 2023 के दूसरे हाफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं. दोनों टीमों ने अब तक 7-7 मुकाबले खेले हैं. जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वह प्वाइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जैसन रॉय ने फिर मचाया गदर, विराट एंड कंपनी के खिलाफ चिन्नास्वामी में जड़ दिया तूफानी फिफ्टी