डीएनए हिंदी: इंडियंन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सिर्फ एक जीत की तलाश है. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. बेंगलुरु का मौसम कल से खराब है और यहां लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में अगर मैच नहीं हुआ तो फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) एंड कंपनी के पास सिर्फ 15 अंक हो पाएंगे और टीम प्लेऑफ्स की दहलीज पर पहुंचकर बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Vivrant Sharma ने बढ़ाई Rohit Sharma की मुश्किलें, अब जानें कैसे प्लेऑफ्स में पहुंचेगी MI
बेंगलुरू को लोकल निवासियों का मानना है कि इस महीने में अक्सर दिन में बारिश होती है और मैच शुरू होने के टाइम पर मौसम साफ हो जाता है. ताजा जानकारी के अनुसार अभी भी वहां हल्की हल्की बुंदाबांदी हो रही है. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट दे रहे हैं.
🚨 Update from Bengaluru 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
Toss has been delayed due to rains 🌧️
Stay tuned for further updates. #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/g2uYIVlYzw
Rain stopped at #chinnaswamy
— Abhinav Tiwari (@abhinav5678901) May 21, 2023
❤️ pic.twitter.com/w9KIf1tPkm
Good news that rain has stopped but it's still looking cloudy ☁️⛈️#IPLPlayOffs #IPL2023#rcbfans #bengalururain #chinnaswamy pic.twitter.com/Du55AYsAoh
— 𝐍𝐈𝐊𝐇𝐈𝐋 𝐏𝐄𝐃𝐃𝐈 (@Nikhilpeddi5) May 21, 2023
#chinnaswamy rain #RCB 😔 pic.twitter.com/lJAwK0qMwK
— 𝑅𝑎𝑚 (@ramanjinayudu) May 21, 2023
Rain stopped in Bangalore 😭❤️#RCBvGT #chinnaswamy pic.twitter.com/zi71iwBrkP
— Prabhu Viratian (@imprabhu_1195) May 21, 2023
बारिश ने बढ़ाई बेंगलुरु की चिंता
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में कम रात से लगातार बारिश हो रही है. आज सुबह मौसम साफ जरूर हुआ था लेकिन 4 बजे से लगातार फिर रुक रुक कर बारिश होने लगी. मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में अगर इस मैच का नजीता नहीं निकला और मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो रोहित शर्मा की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी. हालांकि अगर मुंबई सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबला हार जाए तो आरसीबी का प्लेऑफ्स में जाना तय है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेंगलुरु में बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ मैच, RCB कर रही है बल्लेबाजी