डीएनए हिंदी: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आसानी से हरा दिया. इस मैच को देखने के लिए पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भी मोहाली पहुंची थीं. हालांकि वो अपनी टीम की जीत नहीं देख सकीं. मैच के दौरान की एक रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) पंजाब के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे थे और मेजबान टीम को उनके विकेट की सख्त जरूरत थी. सैम करन (Sam Curran) ने पंजाब किंग्स के लिए ये काम किया और गिल को 67 के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

ये भी पढ़ें: एक से बढ़कर एक धुरधंर हैं इस टीम के पास, आज कोलकाता की नैया कौन कराएगा पार? 

बॉलीवुड एक्ट्रेस इस विकेट के बाद काफी उत्साहित नजर आ रही थीं और उन्होंने अभिनेता अरबाज खान और सोनू सूद के साथ जश्न मनाया. यह पंजाब किंग्स के लिए एक महत्वपूर्ण विकेट था . हालांकि गिल को आउट करने में पंजाब ने काफी देर कर दी और डिफेंडिंग चैंपियंस ने छह विकेट से मैच जीत लिया. शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके अवाला रिद्धिमान साहा ने 19 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. पंजाब किंग्स के लिए सैम करन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किए. 

प्रीति जिंटा के सामने गुजरात से हारी पंजाब

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए. पंजाब के लिए मैथ्यी शॉर्ट ने सबसे अधिक 36 रन बनाए तो जितेश शर्मा ने 25 जबकि सैम करन और शाहरुख खान ने 22-22 रन की पारी खेली. गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट हासिल किए. 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने इतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत तेज रही. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. साई सुदर्शन और हार्दिक पंज्या कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन शुभमन ने एक छोर संभाले रखा और टाइटंस को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl-2023 preity zintas reaction on shubman gills wicket punjab kings vs gujarat titans
Short Title
शुभमन गिल के आउट होने पर झूम उठीं प्रीति जिंटा, सोनू सूद के साथ जश्न मनाने की फो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl-2023 preity zintas reaction on shubman gills wicket punjab kings vs gujarat titans
Caption

ipl-2023 preity zintas reaction on shubman gills wicket punjab kings vs gujarat titans 

Date updated
Date published
Home Title

शुभमन गिल के आउट होने पर झूम उठीं प्रीति जिंटा, सोनू सूद के साथ जश्न मनाने की फोटो वायरल