डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. सभी टीमों ने 13-13 मैच खेल लिए हैं लेकिन अभी तक प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की 4 टीमों का फैसला नहीं हो पाया है. दुनिया की सबसे रोमांचक टी20 लीग के प्लेऑफ्स में सिर्फ डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पहुंची है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम प्लेऑफ्स से बाहर होने वाली टीमें हैं. लेकिन 7 टीमों की उम्मीदें अभी भी प्लेऑफ्स में जगह बनाने पर लगी हुई हैं. चलिए आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं कि किन टीमों का दावा सबसे मजबूत हैं और किन टीमों की उम्मीदें टूट सकती हैं.
ये भी पढ़ें: कोहली के तरकश से निकला ऐसा शॉट, जिसे देख पूरा स्टेडियम रह गया दंग, क्या आपने देखा?
आईपीएल 2023 में खेल रही 10 टीमों में से सिर्फ 4 ही अगले दौर में जगह बना पाएंगी. जिसमें से गुजरात टाइटंस ने एक स्थान पक्की कर ली है. बचे हुए तीन स्थानों के लिए तीन सबसे बड़ी दावेंदार टीमें हैं, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस. इन तीनों टीमों के पास 1-1 मैच बाकी है. चेन्नई के पास जहां 15 अंक हैं और आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी मैच गुजरात टाइटंस से खेलना है और उनके 14 अंक हैं. मुंबई इंडियंस को आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. चेन्नई आखिरी मैच जीतते ही प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर लेगी. RCB और MI के भी 16-16 अंक हो जाएंगे. हालांकि उन्हें अपने आखिरी मैच जीतने होंगे.
कोलकाता और पंजाब की टीमें भी लगभग बाहर
लखनऊ सुपर जाइंट्स के 15 अंक है और आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. इस मैच में दोनों टीमों के लिए उम्मीदें होंगी. अगर लखनऊ जीत गई तो फिर वे भी प्लेऑफ्स में पहुंच जाएंगे और फिर विराट या रोहित की टीम आखिरी मैच जीतकर भी, दोनों में से किसी एक टीम को ही प्लेऑफ्स में जगह मिल पाएगी. राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के 12-12 अंक हैं और अपना आखिरी मैच जीतकर ये टीमें सिर्फ 14 अंक तक पहुंच पाएंगी. इन तीनों में से किसी एक टीम को प्लेऑफ्स में तब ही जगह मिलेगी, जब मुंबई और बैंगलोर की टीमें अपना आखिरी मैच हार जाएं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
3 स्थानों के लिए 7 टीमें हैं दावेदार, जानें रोहित और धोनी की टीमों का हाल