डीएनए हिंदी: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS Vs LSG) के मुकाबले में केएल राहुल का (KL Rahul) बल्ला खामोश रहा है. लखनऊ के कप्तान 9 गेंद में सिर्फ 12 रन ही बना सके और इसके बाद से ट्विटर यूजर्स ने उनकी खिंचाई शुरू कर दी. हालांकि राहुल की खराब इनिंग के बावजूद लखनऊ ने विशाल स्कोर खड़ा किया है. LSG ने 20 ओवर में 257 रन बनाए जिसमें काइली मेयर्स और मार्कस स्टॉयनिस के शानदार अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.
सोशल मीडिया पर खूब उड़ रहा केएल राहुल का मजाक
केएल राहुल की धीमी इनिंग का मजाक सोशल मीडिया पर उड़ रहा है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि राहुल के फैंस इससे खुश हैं कि उन्होंने पहला ओवर मेडन नहीं खेला.
#PBKSvsLSG
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) April 28, 2023
KL Rahul avoids a first over maiden by scoring 1(5)
His fans : pic.twitter.com/E6LBPAIvUE
यह भी पढ़ें: मोहाली में स्टॉयनिस के तूफान में उड़ गए पंजाब के बॉलर्स, लखनऊ ने खड़ा किया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का तो यहां तक कहना है कि केएल राहुल के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स मैनेजमेंट भी खुश नहीं था जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के समर्थक खूब खुश थे.
#PBKSvsLSG | #LSGvsPBKS
— Ritik (@themeforyou) April 28, 2023
Stoinis Pooran Kyle Mayers Hooda pic.twitter.com/uEgzKT8xs7
यह भी पढ़ें: लखनऊ की बवाल बैटिंग के बाद ट्रेंड होने लगे Shikhar Dhawan, देखें कैसे-कैसे मीम्स हो रहे शेयर
कुछ फैंस का मानना है कि केएल राहुल ने इस मुकाबले में भले ही अच्छा प्रदर्शन न किया हो लेकिन गौतम गंभीर अपनी टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं.
Gautam Gambhir meeting LSG batters in innings break.
— Anurag Dwivedi 🏏 (@AnuragxCricket) April 28, 2023
Wait for the end. 😂#PBKSvsLSG pic.twitter.com/rAT8ZPirRg
कुछ फैंस का कहना है कि केएल राहुल का जल्दी विकेट गंवाने के बाद लखनऊ के ड्रेसिंग रूम में जश्न का सा माहौल रहता है.
#PBKSvsLSG
— Pulkit (@PulkitK107) April 28, 2023
When KL Rahul get out early on**
LSG managment :- pic.twitter.com/bxVj6Mo1IR
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार बैटिंग के बाद भी KL Rahul की ट्रोलिंग, देखें कैसे फैंस उड़ा रहे मजाक