डीएनए हिंदी: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 18वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जहां मेजबान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा. दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है. हालांकि अपने पिछले मुकाबलें में हार झेलने के बाद दोनों टीमें वापसी के लिए बेकरार हैं. पंजाब किंग्स की टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है तो गुजरात टाइटंस की टीम इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. जितने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में ऊपर तो जाएगी ही साथ इस प्लेऑप्स (IPL 2023 Playoffs) में पहुंचनी की दावेदारी भी मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें: कार एक्सिडेंट ने लगभग खत्म कर दी थी करियर, डॉक्टर्स ने भी मान ली थी हार, अब गेंदबाजों की उधेड़ रहा बखिया
मोहाली की पिच पर पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछले 5 साल से पंजाब ने यहां 11 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 9 में जीत मिली है. ऐसे में गुजरात टाइटंस के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होने वाला है. हालांकि शुभमन गिल का बल्ला पंजाब के खिलाफ कुछ ज्यादा ही गरजा है. उन्होंने 9 पारियों में 330 रन ठोक दिए हैं. उनके आईपीएल का बेस्ट स्कोर भी पंजाब के खिलाफ भी आया था. वह पंजाब के खिलाफ 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हो सकती है.
बल्लेबाजी के अनुकूल है मोहाली की पिच
मोहाली में रन चेज करना आसान होता है. 2019 में यहां 7 में से 5 बार रन का पीछा करते हुए टीमों ने जीत हासिल की थी. बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाने वाली ये पिच दर्शकों को रोमांचक मैच दिखा सकती है. यहां का पहली पारी में औसत स्कोर 168 रन का है तो दूसरी पारी में 152 रन तक बन जाते हैं. हालांकि इस पिच पर 200 रन बनाया जा सकता है. 211 रन इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चेज करते हुए जीत हासिल की थी. यहां 30 हजार दर्शक एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोहाली में गुजरात टाइटंस की राह नहीं होगी आसान, पंजाब किंग्स के आंकड़े देख पंड्या भी परेशान