डीएनए हिंदी: महेंद्र सिंह धोनी के बारे में काफी वक्त से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे. धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला था. चेन्नई सुपर किंग्स के एक बड़े अधिकारी ने इसकी पुष्टि कर दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि हम सब जानते हैं कि धोनी इस सीजन में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं.
चेन्नई में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे धोनी?
चेन्नई सुपर किंग्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में आखिरी बार आईपीएल खेल रहे हैं. हालांकि अंतिम फैसला उन्हें ही लेना है और यह वही तय करेंगे कि वह इसका औपचारिक ऐलान कब करते हैं. अगर चेन्नई सुपर किंग्स इस आईपीएल में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है तो 14 मई को चेपॉक स्टेडियम में धोनी आखिरी मुकाबला खेलेंगे. यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा.
यह भी पढ़ें: NZ Vs Eng: न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप के लिए उतरेगी बेन स्टोक्स की टीम, घर बैठे यहां देख पाएंगे लाइव मैच
धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन होगा. यह सवाल फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार कर रहे हैं. पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी और टीम मालिकों और उनके बीच विवाद जैसी बात भी कही जा रही थी. हालांकि अब सब कुछ ठीक हो गया है और इस सीजन में वह फिर से टीम के साथ हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तानी जडेजा को नहीं बल्कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को दी जा सकती है. स्टोक्स बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और उनके पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कप्तानी का अनुभव है. इसके अलावा वह खुद आईपीएल और टी20 के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें: Ind W Vs Ire W: आज सेमीफाइनल का टिकट पक्का करेगी टीम इंडिया, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 में चेपॉक में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे MS Dhoni, डेट भी आ गई है सामने, आज ही जान लें