डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मैदान के बाहर भी अपने व्यवहार से दिल जी लेते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स (CSK Vs RR) ने 3 रन से हरा दिया और धोनी क्रीज पर रहते हुए भी विजयी छक्का नहीं लगा सके. इसके बाद चेपॉक के दर्शकों में भारी मायूसी का माहौल था. हालांकि मैच के बाद का उनका एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वह ध्रुव जुरेल के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि माही युवा खिलाड़ी को बल्लेबाजी के टिप्स दे रहे हैं.
ध्रुव जुरेल ने शेयर किया वीडियो
महेंद्र सिंह धोनी के साथ मुलाकात का वीडियो ध्रुव जुरेल ने ही शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा है. मैदान पर मेरे आदर्श महेंद्र सिंह धोनी भैया के साथ खेलना. सोशल मीडिया पर फैंस को दोनों खिलाड़ियों का यह अंदाज खूब पसंद आया है.
"Living the Dream: A surreal moment sharing the field with my idol @msdhoni bhaiya undoubtedly one of the best moments of my life!" pic.twitter.com/8dE8saS5Xh
— dhruvjurel (@dhruvjurel21) April 13, 2023
यह भी पढ़ें: CSK को लग गई किसकी नजर, बेन स्टोक्स, दीपक चाहर के बाद अब कप्तान धोनी और सिसांडा भी चोटिल
अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचा चुके हैं जुरेल
ध्रुव जुरेल की बात की जाए तो उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया था. 22 साल के जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश आगरा के रहने वाले ध्रुव के पिता सेना में हैं और वह भी सैन्य सेवाओं में ही करियर बनाना चाहते थे. हालांकि बाद में क्रिकेट में उनकी प्रतिभा देखकर परिवार ने खेल को लेकर गंभीर होने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें: कार एक्सिडेंट ने लगभग खत्म कर दिया था करियर, डॉक्टर्स ने भी मान ली थी हार, अब गेंदबाजों की उधेड़ रहा बखिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मैच हारने के बाद ध्रुव जुरेल से मिले महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो में देखें कैसे समझाया छक्का लगाने का तरीका