डीएनए हिंदी: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी आईपीएल में खेल रहे हैं. क्रिकेट की बारीकियों और मैदान पर उनकी मुस्तैदी में 41 साल की उम्र में भी कोई कमी नहीं आई है. शनिवार को मुंबई बनाम चेन्नई (MI Vs CSK) मैच में भी उनके डीआरएस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. धोनी ने डीआरएस मांगा और निर्णय सीएसके के पक्ष में गया. इसके बाद से फैंस ही नहीं पूर्व क्रिकेटर भी डीआरएस का नाम बदल कर धोनी रिव्यू सिस्टम करने की मांग कर रहे हैं.
धोनी के डीआरएस की वजह से आउट हुए सूर्या
मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी एक बार फिर धोनी की निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता सामने आई. उन्होंने 8वें ओवर में सेंटनर की गेंद पर डीआरएस लिया और खुद गेंदबाज भी इसे लेकर आश्वस्त नहीं थे. मैदान पर इतना शोर होता है कि किसी ने एज लगने की आवाज नहीं सुनी थी. हालांकि फैसला सीएसके के पक्ष में आया और सूर्या को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.
Dhoni review system and the celebration with all CSK players. pic.twitter.com/cJAltuciSe
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात के पावर हिटर्स मचाएंगे धमाल या केकेआर का दिखेगा दम, यहां देखें घर बैठे रोमांचक जंग
इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस और पूर्व क्रिकेटर कह रहे हैं कि धोनी रिव्यू सिस्टम का मतलब ही है कि अब बल्लेबाज की खैर नहीं. ऐसा रिकॉर्ड भी रहा है कि धोनी के डीआरएस लेने पर 10 में से 9 बार बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा है. सीएसके के पूर्व क्रिकेटर एस. बद्रीनाथ भी डीआरएस का नाम बदलकर धोनी रिव्यू सिस्टम करने की मांग कर रहे हैं.
Can we rename the D in DRS?#MIvCSK #IPL2023 #CSK
— S.Badrinath (@s_badrinath) April 8, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई के खिलाफ चोटिल हो मैदान से बाहर हुए दीपक, CSK और टीम इंडिया को दे गए टेंशन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DRS का नाम बदलकर धोनी रिव्यू सिस्टम रखने की क्यों हो रही मांग, वीडियो देखकर खुद ही समझ जाएंगे