डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL) 2023 के बाद ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) का यह आखिरी सीजन है. पिछले सीजन जब धोनी ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर विश्वास जताते हुए टीम की कप्तानी छोड़ी थी तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं. लेकिन सीजन के बाद धोनी ने आईपीएल 2023 में भी खेलना का फैसला किया. हालांकि धोनी आज भी कई युवा क्रिकेटर्स से फिट हैं और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अनुसार अभी भी वह 2-3 सीजन में खेल सकते हैं हालांकि ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में क्रिकेट की गलियों में जो सवाल सबसे ज्यादा उठ रहा है वो ये है कि धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का कप्तान कौन होगा? यही सवाल जब मोईन अली से पूछा गया तो उन्होंने दो खिलाड़ियों का नाम लिया.
ये भी पढ़ें: डेविड वार्नर ने आईपीएल में रचा इतिहास, विराट और शिखर के बाद ये कारनामा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी मोईन अली का मानना है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान की बागडोर संभाल सकते है. इंग्लैंड के इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि स्टोक्स के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के पास भी भविष्य में टीम की कमान संभालने की क्षमता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के खिलाड़ियों की नीलामी में स्टोक्स पर 16.25 करोड़ रुपये खर्च किए, जो दर्शाता है कि फ्रेंचाइजी इस विश्व कप विजेता ऑलराउंडर को धोनी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है. ‘ईएसपीएन-क्रिकइंफो’ के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मोईन ने इंग्लैंड के अपने कप्तान स्टोक्स के बारे में कहा, ‘‘वह वास्तव में आईपीएल में खेलने का आनंद ले रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें: बटलर और बोल्ट ने गुवाहाटी में मचाया गदर, दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाकर बनी नंबर वन टीम
मोईन ने कहा, ‘‘चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी फ्रेंचाइजी है जहां आप यहां आते हैं और आप खुद ही परिस्थितियों का आनंद लेते हैं और वास्तव में इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना पसंद करते हैं. स्टोक्स अपने अनुभव के कारण टीम का अहम सदस्य है.’’ मोईन ने कहा, "मुझे लगता है कि भविष्य में इसकी संभावना है. क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन एमएस अभी टीम का नेतृत्व कर रहे है और वह कुछ समय के लिए कप्तान रहेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में कप्तान के लिए हमारे पास कुछ और विकल्प हैं. ऋतुराज एक शानदार खिलाड़ी है जो जिम्मेदारी उठाना पसंद करता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि फ्रेंचाइजी क्या चाहती है.’’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
जडेजा नहीं, धोनी के बाद इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को मिलेगी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी?