डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में कुछ खिलाड़ियों के हाथ मायूसी लगी और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर पैसे की मानो बारिश ही हो गई और कई फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगाने के लिए होड़ में दिखी. सिर्फ 5 खिलाड़ियों पर कुल 82 करोड़ की रकम टीम मालिकों ने खर्च कर दी. देखें कौन से 5 खिलाड़ी हैं जो इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
सैम करन
सैम करन के लिए पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि उन पर पैसों की बारिश हो सकती है. इस वर्ल्ड कप में वह बेहतरीन फॉर्म में थे और अब उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की बोली लगाई है. प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली टीम ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी बोली लगाई है.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को आखिरी में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, बटलर ने किया रॉयल वेलकम
कैमरुन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. वह आईपीएल इतिहास और इस सीजन के भी दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ग्रीन को मुंबई की टीम में कीरेन पोलार्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.
बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स इस दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और बतौर मैच फिनिशर वह अपना लोहा मनवा चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए अपने पर्स से बड़ी रकम इस स्टार ऑलराउंडर के लिए चुकाई है. CSK ने विश्व विजेता खिलाड़ी को 16.5 करोड़ में खरीदा है. वह इस आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन के खेल और मैच जिताऊ स्किल पर टीम मालिकों को खासा भरोसा है. यही वजह है कि कोई भी टीम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी और इस कैरेबियाई बल्लेबाज के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी तिजोरी खोल दी. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 16 करोड़ रुपये में वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को जोड़ा है.
यह भी पढ़ें: जिस शतकवीर पर पैसों के बारिश की थी उम्मीद रहा अनसोल्ड, आखिरी में इस टीम ने लगाई बोली
हैरी ब्रुक
इस आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 3 शतक ठोकने वाले हैरी ब्रुक के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पर्स से 13.25 करोड़ की रकम निकाली है. इस बल्लेबाज को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स भी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
5 खिलाड़ियों पर ही टीम मालिकों ने लुटाए 82 करोड़, जानें इनमें कितने भारतीय