डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चुका है और प्लेऑफ के लिए सभी टीमों के पास गिनती के मौके बचे हैं. मुबंई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI Vs RCB) के बीच मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में रोमांचक घमासान होने वाला है. दोनों ही टीमों का यह 11 वां मुकाबला है और एक हार आगे के रास्ते पूरी तरह से बंद कर सकती है. जानें वानखेड़े की पिच पर रनों की बरसात होगी या इस बार बल्लेबाजों को रन बनाने में पसीने छूटेंगे.
Wankhede Pitch Report
वानखेड़े की पिच की बात करें तो इस आईपीएल में यहां अब तक कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. पिछले 5 मुकाबलों का हाल देखें तो यह हाई स्कोरिंग रहे हैं. सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में हैं तो विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस भी दनादन रन बना रहे हैं. ऐसे में इस मुकाबलेमें स्कोर 200 के ऊपर भी जा सकता है. टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. मुंबई का यह ग्राउंड बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह है क्योंकि यहां बाउंस और ग्रिप अच्छा मिलता है. राजस्थान के खिलाफ मुंबई ने इसी मैदान पर 213 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: वानखेड़े में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जंग, फ्री में देखना है मैच तो जान लें काम की सारी डिटेल
वानखेड़े की पिच पर बनते हैं खूब रन
आईपीएल में वानखेड़े के मैदान पर कुल 106 मैच खेले गए हैं और यहां बल्लेबाजों ने कई आतिशी पारियां खेली हैं. 106 मुकाबलों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 49 मैचों में जीत दर्ज की है और 57 मैच में चेज करने वाली टीम ने मैदान मारा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए एवरेज स्कोर 170 रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में औसत स्कोर 175 रहा है. दोनों टीमों की बैटिंग लाइनअप देखते हुए यहां आसानी से 200 से ऊपर का स्कोर बन सकता है. हालांकि आरसीबी की कमजोरी उसका मिडिल ऑर्डर है तो मुंबई के लिए गेंदबाजी बड़ी चिंता का कारण है. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भी टेंशन दे रही है.
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को हराने के बाद Nitish Rana की मां ने यूं लगाया गले, वीडियो को देख आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्लेऑफ में पहुंचने का मुंबई और RCB में से किसी एक सपना आज हो सकता है चकनाचूर, जानें कैसी है पिच