डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI Vs RCB) के बीच मुकाबले में पूरी तरह से बल्लेबाज हावी रहे. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने आसानी से इसे पूरा कर लिया और 16.3 ओवर में ही 200 रन बना लिए. मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव के तूफानी 83 रनों के साथ नेहल वढ़ेरा के 52 रनों की भी बड़ी भूमिका रही. मुकाबले में रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रन बना सके. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जैसे-तैसे ही सही लेकिन बरकरार हैं.
बेकार कगई डु प्लेसिस और मैक्सवेल की तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 199 रन बनाए थे जिसमें से 33 गेंदों में ग्लेन मैक्सवेल की 68 रनों की पारी और 41 गेंदों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 65रनों की पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने भी 18 गेंदों में 30 रन जोड़े और पूरी टीम ने मिलकर 200 का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया. डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के क्रीज पर रहते हुए 220 तक का स्कोर बनता दिख रहा था लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद चैलेंजर्स के मध्यक्रम की कमजोरी इस मुकाबले में भी खुलकर सामने आ गई.
यह भी पढ़ें: वानखेड़े में ग्लेन मैक्सवेल का तूफान, वीडियो में देखें कैसे धुआंधार छक्के उड़ा मुंबई के गेंदबाजों का किया चैन हराम
मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवर में ही पूरा कर लिया लक्ष्य
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि दूसरे छोर से ईशान किशन ने तेजी से रन बनाए और टीम को तूफानी शुरुआत दी. उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में 42 रन ठोके जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने नेहल वढ़ेरा के साथ रंग जमाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. सूर्या ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए और 6 छक्के और 7 चौके लगा फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. नेहल वढ़ेरा ने भी 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और मुंबई ने आसानी से मुकाबला जीत लिया. इस जीत ने टूर्नामेंट में आगे पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है.
यह भी पढ़ें: MI Vs RCB: वानखेड़े में गूंजा आरसीबी-आरसीबी का शोर, ट्विटर पर फैंस ने ली मुंबई इंडियंस की मौज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MI Vs RCB: वानखेड़े में मुंबई की धमाकेदार जीत, सूर्या की तूफानी पारी के दम पर पर RCB को 6 विकेट से हराया