डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले (MI Vs LSG) में नो बॉल को लेकर हंगामा हो रहा है. दरअसल मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड से स्कोरबोर्ड को तेजी से बढ़ाने की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि टिम जिस गेंद पर आउट हुए उसे नो बॉल करार दिए जाने की मांग की लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने मैदान पर ही अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी. गेंद कमर से ऊपर थी और रोहित शर्मा के टीममेट इसे नो बॉल नहीं दिए जाने से हैरान हैं.
नो बॉल नहीं दिए जाने पर टिम डेविड ने जताई हैरानी
टिम डेविड ने कमर के ऊपर गेंद होने के बाद भी नो बॉल नहीं दिए जाने के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा फैसला दिया गया है. अब देखना है कि यह नो बॉल कहीं मुंबई इंडियंस के लिए भारी न पड़ जाए.
Yash Thakur with the big breakthrough! 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
The dangerous Tim David departs for 13.
Mumbai Indians 158/5 with less than 3 overs to go
Follow the match ▶️ https://t.co/CVo5K1wG31#TATAIPL | #Eliminator | #LSGvMI pic.twitter.com/slSvqWl2ge
यह भी पढ़ें: CSK Vs GT क्वालिफायर मैच में MS Dhoni ने क्यों कराई खेल में देरी, जानें मैदान पर क्या हुआ था
अंपायर के आउट दिए जाने के फैसले के बाद टिम डेविड के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.
Tim David's reaction on his dismissal. pic.twitter.com/h4sDIEBu2B
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 24, 2023
सोशल मीडिया पर फैंस भी दो फाड़
मुंबई इंडियंस के फैंस जहां इस फैसले पर नाराजगी जता रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ यूजर्स इसे सही भी ठहरा रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का तो यहां तक कहना है कि यह मुंबई का वानखेड़े नहीं है. चेन्नई के मैदान पर मनमर्जी नहीं चल सकती है.
यह भी पढे़ं: MI Vs LSG: रोहित शर्मा को नवीन उल हक ने किया आउट, ट्विटर पर विराट के फैंस को मिल गया भरपूर मजा
मुंबई इंडियंस ने दिया 183 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. रोहित शर्मा 11 और ईशान किशन 15 ही रन बना सके. हांलाकि कैमरून ग्रीन की 41 और सूर्यकुमार यादव की 33 रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने गिरते-पड़ते ही सही 182 रन बना लिए. लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और काइली मेयर्स सिर्फ 18 रन ही बना सके. प्रतीक माकंड भी 3 रन ही बना पाए लेकिन मार्कस स्टायनिस और क्रुणाल पंड्या ने मोर्चा संभाल लिया है. 7.3 ओवर में मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MI Vs LSG Eliminator: नो बॉल पर घमासान, टिम डेविड ने अंपायर के फैसले के बाद मैदान पर ही काटा बवाल