डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से हुआ. आईपीएल (IPL) इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैदान पर पिछले 4 मैचों से धोनी (MS Dhoni) की टीम हारती आ रही है. ऐसे में यहां धोनी के लिए बड़ी चुनौती थी. मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Suryakumar Yadav) ने तेज शुरुआत दी लेकिन चौथे ओवर में रोहित 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कमाल किया और ईशान किशन को 32 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
ये भी पढ़ें: जडेजा नहीं, धोनी के बाद इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को मिलेगी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी?
सूर्या का फ्लॉप शो यहां भी जारी रहा और वह सिर्फ 1 रन बनाकर मिचेल सेंटनर का शिकार हो गए. इसके बाद कैमरुन ग्रीन को रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी. जडेजा की गेंद पर ग्रीन ने स्ट्रेट में शॉट खेला. गेंद बल्ले से काफी तेज रफ्तार से निकली थी लेकिन जडेजा जैसे फील्डर को कहां फर्क पड़ने वाला था. उन्होंने ऐसे मुश्किल कैच को आसानी से लपका और ग्रीन की पारी पर ब्रेक लगा दी.
Only RaJa could have caught that bullet 🤩pic.twitter.com/BRdfj4BXn8
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 8, 2023
Three Thalapathy! 💥💥💥#MIvCSK #WhistlePodu #Yellove #IPL2023 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/iBaXJYcvWq
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 8, 2023
जडेजा ने इसके बाद एक और विकेट चटकाया और पहले मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना सकी. टिम डेविड ने 31 और ईशान किशन ने सबसे अधिक 32 रन की पारी खेली. जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. तुषार देशपांडे और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट हासिल किए तो सिसांडा मगाला को भी एक सफलता मिली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

ipl 2023 mi vs csk ravindra jadeja outstanding catch mumbai indians vs chennai super kings rohit sharma dhoni
बुलेट की रफ्तार से आ रही गेंद को एक हाथ से पकड़ा, क्या आपने देखा सर जड़ेजा का ये कमाल