डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ रोहित शर्मा दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कैच दे बैठे. रोहित को आउट करने के पीछे धोनी का मास्टरमाइंड दिमाग माना जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला. इस मुकाबले में कैमरुन ग्रीन और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की. तीन ओवर के अंदर रोहित शर्मा, ईशान किशन और कैमरुन ग्रीम पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: ऐसा क्या मिल गया कि गौतम गंभीर हो रहे हैं इतने खुश, इरफान पठान भी पूछ रहे हैं खुशी का राज
इस दौरान रोहित शर्मा के आउट होने की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से होने लगी है. एमएस धोनी ने टॉस जीतकर और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तीन ओवर के अंदर मुंबई ने तीन विकेट खो दिए और उनका टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया. रोहित शर्मा के आउट करने के तरीके के बाद धोनी के मास्टरमाइंड की चर्चा होने लगी है. मैच के तीसरे ओवर में धोनी ने रोहित के साथ कुछ माइंड गेम खेलने का फैसला किया. उन्होंने एक बैकवर्ड पॉइंट के साथ एक शॉर्ट थर्ड मैन पर फील्डर और एक स्लिप तैनात रखा. गेंदबाजी के लिए दीपक चाहर आए तो धोनी स्टंप के करीब आ गए. चाहर ने एक धीमी गेंद फेंकी और रोहित शॉर्ट फाइन लेग पर लैप शॉट खेलने के लिए एक घुटने के बल बैठ गए, लेकिन उन्होंने शॉट को थोड़ा जल्दी खेला और गेंद बाहरी किनारा लेती हुई उनके अंगूठे से टकराई और फिर रवींद्र जडेजा के हाथों में समा गई.
👉MSD comes up to the stumps 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
👉Rohit Sharma attempts the lap shot
👉@imjadeja takes the catch 🙌
Watch how @ChennaiIPL plotted the dismissal of the #MI skipper 🎥🔽 #TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/fDq1ywGsy7
चहर ने धोनी की ओर इशारा करते हुए उनकी योजना की सराहना की जबकि कमेंट्री करने वाले इस बात से हैरान रह गए कि रोहित कैसे जाल में फंस गए.रोहित लगातार दूसरे मुकाबले में 0 पर आउट हुए. आईपीएल के इतिहास में 16वीं बार रोहित शर्मा 0 पर आउट हुए. इससे पहले दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन और मंदीप हुड्डा 15-15 बार 0 पर आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा को दीपक चाहर ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मास्टरमाइंड धोनी के दिमाग की आप भी देंगे दाद, वीडियो में देखें कैसे रोहित को अपनी जाल में फंसाया