डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शनिवार को खेले गए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) ने नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्या किया और ऐसा प्रदर्शन किया, जो आज तक वह आईपीएल इतिहास में नहीं कर सके थे. रहाणे ने साल 2008 में अपना आईपीएल डेब्या किया था और चेन्नई उनकी सातवीं आईपीएल फ्रेंचाइजी है. उन्होंने ऐसे वक्त पर धुंआधार अर्धशतक लगाया जब टीम को सख्त जरूरत थी.
ये भी पढ़ें: Surya का फ्लॉप शो जारी, लोग बोले ‘मजाक नहीं, अब बाबर आजम से हाथ मिलाओ’
रहाणे ने पीयूष चावला की गेंद पर लगातार चौके लगाकर सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे की 19 गेंद में लगाई गई फिफ्टी इस सीजन की अब तक की सबसे तेज फिफ्टी भी है. इसके पहले शार्दुल ठाकुर ने ऱ़ॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. अजिंक्या रहाणे इस मुकाबले में 21 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छ्क्के लगाए.
Wankhede cha Raja! 👑#MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/UDWVddBaJo
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 8, 2023
आईपीएल के 2018 संस्करण में केएल राहुल ने मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. यह अब तक का सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

ipl 2023 mi vs csk ajinkya rahane smashes fastest 50 of IPL 16 mumbai indians vs chennai super kings
अजिंक्या रहाणे ने मचाया तहलका, जड़ दिया आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक