डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद ट्रौल हो रही है. टीम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ब्ल्यूटिक (Blue Tick) हटा दिया गया है, जिसकी काफी चर्चा है. हालांकि सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli), एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा स्टार खिलाड़ियों के ऑफिशियल अकाउंट से वेरिफाइड का चिन्ह यानी ब्ल्यू टिक को हटा लिया गया है. इसको लेकर ट्विटर पर अलग अलग तरह के मीम्स शेयर हो रहे हैं तो कुछ फैंस लखनऊ सुपरजाइंट्स सोशल पेज के एडमिन की गलती मान रहे हैं. उनका मानना है कि एलन मस्क ने पहले ही ट्विटर वेरिफिकेशन के चार्जेस की घोषणा कर दी थी लेकिन एडमिन ने समय रहते पेयमेंट नहीं की.
ये भी पढ़ें: चिन्नास्वामी में CSK के पावर हिटर्स का होगा हल्ला बोल या SRH के गेंदबाजों की दिखेगी धाक, जानें कैसी है पिच
हालांकि इस बात की पुष्टी खुद लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर दी. उन्होंने मनोज बाजपेई की एक मीम्स शेयर कि जिसमें वह पूछ रहे हैं कि 'ब्ल्यू टिक कहां है भाई'. जिसके बाद को ट्रौलर्स की लाइन लग गई और उन्होंने टीम को ट्रौल करना शुरू कर दिया.
— ऋषभ J🪝RCB ♥️ (@rishabh_07_) April 21, 2023
Malik ne paise nahi bhare ky admin saab 🤣🤣 pic.twitter.com/AVH96HVXb4
— Doma 😈 (@sumitrahate7) April 21, 2023
#IPL2O23 #LSGvsGT #rahul pic.twitter.com/pHbUOgmZvV
— Angry Young Man 🔥 (@AngryYM007) April 21, 2023
उसके लिए 🤣 pic.twitter.com/UAzSNfsa1m
— 🇮🇳Divya Pandey (@DivyaPandey29) April 21, 2023
Jab twitter ne bataya tha ke le lo buy kar lo else hatt jaega .. majak samjta tha kya ??
— Ishaan Meet (@ishaanmeet) April 21, 2023
Kaha hai bhai #BlueTick? 🫠 pic.twitter.com/61tzqaAgTv
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 21, 2023
आपको बता दें कि लखनऊ सुपरजाइट्स का पिछला सीजन भी अच्छा रहा था और टीम प्लेऑफ्स तक पहुंचने में सफल रही थी. इस सीजन भी टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और अंत तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. उन्हें इस सीजन प्लेऑफ्स की जगह पक्की करने के लिए बचे हुए 8 में से 4 मैच और जीतने होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'आर्थिक स्थिति ठीक नहीं', लखनऊ सुपरजाइंट्स का Blue Tick हटा तो फैंस ने उड़ाया मजाक