डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम आरसीबी (LSG Vs RCB) का मैच उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. फैंस हाई स्कोरिंग मुकाबला देखना चाहते थे लेकिन इस पिच पर रन बनाने में बल्लेबाजों को खासी दिक्कत हुई. विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन इस पिच पर बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं रहे. 30 बॉल में 31 रन की उनकी पारी ज्यादातर फैंस को पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर इस स्लो इनिंग को लेकर जमकर मीम्स और जोक शेयर हो रहे हैं.
Virat Kohli पर बने एक से बढ़कर एक जोक
टी20 क्रिकेट में 150 से लेकर 200 तक की स्ट्राइक रेट से खिलाड़ी रन बनाते हैं वहां विराट कोहली के 30 गेंदों में 31 रन की पारी फैंस पचा नहीं पा रहे हैं.
Kimg gone after playing a test knock in a T20 game 😭Criminal knock by a statpadder #LSGvsRCB #IPL2023 pic.twitter.com/M1A5n3Myxk
— Hassan (@HassanAbbasian) May 1, 2023
यह भी पढ़ें: RCB के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए KL राहुल, लोगों ने यहां भी नहीं बख्शा और कर दिया ट्रोल
कुछ फैंस उनकी इस पारी से इतने नाराज हैं कि उनकी तुलना नए बैटर रियान पराग से करने लगे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि चिन्नास्वामी के बाहर विराट का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.
Kohli outside Chinnaswamy is just another Riyan Parag #rcbvslsg #LSGvsRCB pic.twitter.com/anaZbTvXQO
— Venkatesh prasaad (@venkey1983) May 1, 2023
यह भी पढ़ें: लखनऊ में आरसीबी बनाम सुपर जायंट्स का घमासान शुरू, देखें दोनों टीमों की कैसी है प्लेइंग 11
मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए. हालांकि इस टार्गेट के जवाब में लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही और काइली मेयर्स बिना खाता खोले आउट हो गए. 6.4 ओवर तक लखनऊ के 4 विकेट गिर चुके थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Virat Kohli 30 बॉल में 31 रन बना आउट हुए तो फैंस कहने लगे, 'टेस्ट नहीं टी20 क्रिकेट था'