डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG Vs RCB) के बीच आईपीएल 2023 का 43वां मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ की कोशिश होगी कि बड़े अंतर से इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सके. दूसरी ओर आरसीबी के लिए टूर्नामेंट में अब तक सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है जबकि टीम में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस जैसे इन फॉर्म सीनियर खिलाड़ी हैं. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 बहुत सोच-समझकर चुनी है. जोश हेजलवुड की वापसी हो रही. देखें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
जोश हेजलवुड की वापसी, RCB ने जीता टॉस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आरसीबी के कैंप में जोश हेजलवुड की वापसी हुई है. आरसीबी के दोनों ओपनर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जोरदार फॉर्म में हैं और लखनऊ की कोशिश होगी कि इस जोड़ी को पावरप्ले में ही तोड़ा जा सके. आरसीबी के लिए जोश हेजलुवड की वापसी हुई है. दूसरी ओर लखनऊ की चिंता कप्तान केएल राहुल की फॉर्म है. साथ दी मध्यक्रम के दोनों अनुभवी खिलाड़ी दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या अब तक इस सीजन में लय में नहीं दिखे हैं.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को क्रिकेट के मैदान से दूरी के बाद मिला अब एक और सदमा, ट्विटर पर शेयर किया अपना दुख
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर.
यह भी पढ़ें: LSG Vs RCB: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस आज मचाएंगे लखनऊ में धमाल, घर बैठे में ऐसे देखें यह मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ में आरसीबी बनाम सुपर जायंट्स का घमासान शुरू, देखें दोनों टीमों की कैसी है प्लेइंग 11