डीएनए हिंदी: शुक्रवार को आईपीएल 2023 (Indian Premier League) के रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ आगाज के बाद मुकाबले शुरू हो गए. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हरा दिया. आईपीएल 2023 के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. शाम 7.30 बजे से लखनउ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना करने लखनऊ के मैदान पर उतरेगी. हालांकि उससे पहले पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. इस मुकाबले को टीवी और ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के सामने ढेर हुए धोनी के सूरमा, हार्दिक की टीम ने 5 विकेट से मैच जीता
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें पिछले सीजन प्लेऑफ्स में जगह बनाने से चूक गई थीं. दोनों इस बार शानदार शुरूआत करने पिछले साल की नाकामयाबी को भुनाना चाहेंगी. पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा आप जियो सिनेमा पर 10 अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से होगा और 3 बजे टॉस किया जाएगा.
IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी टीम
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राज बावा, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायदे, विध्वथ कावेरप्पा, मोहित राठी और शिवम सिंह.
IPL 2023 के लिए KKR की पूरी टीम
वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, एन जगदीसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, डेविड विसे, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, हर्षित राणा और सुयश शर्मा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज मोहाली में शिखर धवन से टकराएंगे नीतीश राणा, जानें कहां और कैसे देखें लाइव