डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अनकैप्ड सितारों की बात करें तो सबसे पहला नाम रिंकू सिंह का आता है. रिंकू ने अपने खेल से इस सीजन में दिग्गजों को भी प्रभावित किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन नाबाद 67 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है और यहां तक कि विरोधी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी उनके लिए ट्वीट किया है. केकेआर ने भी अपने युवा खिलाड़ी पर प्यार लुटाया है.
सोशल मीडिया पर छाए रिंकू सिंह
केकेआर के लिए इस सीजन में सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रिंकू सिंह रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया. रिंकू की तारीफ में टीम ने ट्वीट किया, 'पूरी दुनिया रिंकू सिंह की जादू की गिरफ्ता में है.'
The world is in awe of Rinku Singh...🫂 pic.twitter.com/aNa97F0oHX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 20, 2023
यह भी पढ़ें: ईडन गार्डंस में मैच के बीच में गूंजने लगा कोहली-कोहली का नाम, वीडियो में देखें इसके बाद क्या हुआ
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी की तारीफ
भले ही लखनऊ की टीम ने 1 रन से यह मुकाबला जीता हो लेकिन विरोधी टीम भी रिंकू सिंह की दिलेर पारी की मुरीद हो गई और उन्हें बधाई दी है.
Rinku Singh - bringing every team in the IPL onto its knees in hope. 🤯
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 20, 2023
What a player! 👏 pic.twitter.com/eC4Ow3jgQp
मैच के बाद गौतम गंभीर ने भी रिंकू सिंह से काफी देर तक बात की और उन्हें बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया.
What an effort by Rinku today! Sensational talent! pic.twitter.com/E2HmdeqiHJ
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 20, 2023
यह भी पढ़ें: टिकट बची है एक और टीमें हैं MI और RCB, देखें किस किसको मिली प्लेऑफ्स में जगह
ईडन गार्डंस में दर्शकों के सिर पर रिंकू सिंह का जादू चढ़कर बोल रहा था. मैदान के हर कोने से उनके लिए दर्शक नारे लगा रहे थे.
WHAT A PLAYER! RINKU SINGH THE MIGHTIEST!
— BALA (@erbmjha) May 20, 2023
pic.twitter.com/ir9aCtfeK9
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KKR Vs LSG: हार के बाद भी हीरो बने Rinku Singh, लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया दिल जीतने वाला कमेंट