डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में अपना आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से खेलेगी. इस मुकाबले के लिए जब टीम मैदान पर उतरेगी तो उसकी जर्सी का रंग फुटबॉल क्लब मोहन बागान की लाल और हरे रंग की जर्सी जैसा होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स को 2022 में कोलकाता की आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने खरीदा. इसी समूह ने 2020-21 सीजन में इंडियन सुपर लीग की टीम मोहन बागान में हिस्सेदारी हासिल की थी. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक शाश्वत गोयनका ने कहा, "यह मोहन बागान कोई संस्था नहीं है, यह वास्तव में एक भावना है. इसकी विरासत कोलकाता शहर का प्रतिनिधित्व करती है."
ये भी पढ़ें: 'छोड़ो क्रिकेट, बाप की तरह ऑटोरिक्शा चलाओ' सिराज ने बताई वो बात जिससे पहुंचा था उन्हें सबसे ज्यादा दुख
उन्होंने कहा, "इसे ध्यान में रखते हुए, हमने फैसला किया है कि ईडन गार्डेंस में केकेआर के खिलाफ शनिवार के मैच में लखनऊ की टीम लाल और हरे रंग की धारीदार जर्सी में मैदान पर उतरेगी." उन्होंने कहा, "यह मोहन बागान और हमारे शहर की विरासत को सम्मान देने का हमारा तरीका है." लखनऊ की टीम को उम्मीद है कि शनिवार को स्थानीय दर्शक इस मैच में उनकी टीम का समर्थन करेंग. टीम को अगर-मगर के फेर के बिना प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इस मैच को जीतना होगा. गोयनका ने कहा, "सिर्फ मोहन बागान के फैंस ही नहीं, बल्कि हम उम्मीद करते हैं कि कोलकाता के दर्शक भी हमारा समर्थन करेंगे. हमारे लिए कोलकाता हमारा घर है. ऐसे में हम लोगों से अपनी टीम को अधिक से अधिक समर्थन देने के लिए कहेंगे."
इसकी घोषणा आरपीएसजी हाउस में लखनऊ के कार्यवाहक कप्तान कृणाल पंड्या और विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन की मौजूदगी में की गई. केएल राहुल के चोटिल होने के कारण टीम की कमान संभाल रहे कृणाल ने इस मौके पर कहा वह आने वाले समय में मोहन बागान के मैच को देखना चाहेंगे और फ्रेंचाइजी की आईएसएल की सफलता को आईपीएल में दोहराना चाहेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस फुटबॉल क्लब की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलेंगे LSG के खिलाड़ी, KKR के खिलाफ होगा मुकाबला