डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए यह साल अभी तक अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल (IPL) 2023 के पहले ही मुकाबले में वह चोटिल हो गए और पूरे सीजन से बाहर हो गए. आईपीएल 2022 की निराशाओं को दूर करने के लिए न्यूजीलैंड टीम के इस खिलाड़ी ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज को छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें संस्करण में खेलने का फैसला किया. लेकिन उनकी किस्मत ने पहले ही मुकाबले में उनका साथ नहीं दिया और चोट की वजह से पूरे सीजन से केन विलियमसन बाहर हो गए.
ये भी पढ़ें: गुवाहाटी में आज आएगी रनों की सुनामी, जब ये 5 बल्लेबाज करने उतरेंगे तूफानी बल्लेबाजी
31 मार्च को खेले गए IPL 2023 के पहले मुकाबले में केन विलियमसन एक कैच लपकने की कोशिश में अपना घुटना चोटिल कर बैठे. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. चेन्नई की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही थी. इस दौरान फिल्डिंग करते हुए विलियमसन ने बाउंड्री लाइन पर एक कैच लपकने की कोशिश की लेकिन वह अपना अपना घुटना चोटिल कर बैठे. कोच को उम्मीद थी कि शायद गंभीर चोट न हो लेकिन बाद में पता चला कि घुटने में फ्रैक्चर है और विलियमसन पूरे सीरीज से बाहर हो गए.
Awful injury yesterday. Suspicious of potential ACL rupture. Thoughts with Kane Williamson. Get well soon! #IPL23 pic.twitter.com/OHfahWNREN
— Prithish S Narayan (@PrithishNarayan) April 1, 2023
केन विलियमसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज का टिम से बाहर होना गुजरात टाइंटस के लिए बड़ा झटका है. फिलहाल वह न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं, जहां की उनकी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. केन विलियमसन की ये वीडियो एयरपोर्ट की है जहां वह बैसाखी के सहारे बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.
Painful to see Kane Williamson in this situation!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2023
Wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/cngFRlQiyg
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2022 में विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में टाइटंस ने विलियमसन को 2 करोड़ में खरीदा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
कैच लेते हुए केन विलियमसन को लगी थी तगड़ी चोट, अब बैसाखी लेकर चलने को हुए मजबूर