डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस के फैंस जसप्रीत बुमराह को मिस करेंगे. हालांकि फ्रेंचाइजी के लिए राहत की खबर है कि इंग्लैंड का तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम से जुड़ गया है. फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर उनकी तस्वीर शेयर की लेकिन चेहरा नहीं दिखाया. हालांकि फैंस इस पेसर को पहचानने में कोई चूक नहीं कर सकते हैं और इसके बाद तो ट्विटर पर एक से बढ़कर जवाब और मीम्स की बरसात हो गई.
जोफ्रा आर्चर को पहचानने में नहीं लगी देरी
मुंबई इंडियंस ने 'कौन आला रे' कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर की थी लेकिन फैंस के लिए जोफ्रा आर्चर को पहचानना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. पलक झपकते ही उनकी ट्रेडमार्क हेयरस्टाइल और गले की चेन से फैंस ने उन्हें पहचान लिया.
कोण आला रे? 🤫#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL pic.twitter.com/gZoobxiZtw
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 26, 2023
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ब्रेबॉर्न में लिखेंगी इतिहास या दिल्ली का रहेगा जलवा, फोन या टीवी पर ऐसे देखें लाइव मैच
इसके बाद मुंबई इंडियंस के फैंस ने खूब मजेदार जवाब दिए. कुछ ने तो सेलिब्रेशन की ही डिमांड कर दी.
— Ishu (@PocketDynamoo) March 26, 2023
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant से मिलने पहुंचे दो जानी दुश्मन तो फैंस पूछने लगे, 'ये दोनों साथ कैसे आ गए?'
कुछ फैंस जोफ्रा आर्चर वर्सेज विराट कोहली का भी जिक्र करने लगे. अब देखना है इस सीजन में कौन किस पर भारी पड़ता है.
Kohli waiting for you in chinnaswammy... Kitna 6 khaoge 🤣🤣
— Srinidhi Shetty (@Manas0711) March 26, 2023
कुछ फैंस जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को एक साथ नहीं देख पाने के बारे में सोचकर निराश भी हैं.
— Abhishek (@be_mewadi) March 26, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पूछा, 'कोण आला रे' और फैंस खुशी से लगे झूमने, देखें किस खिलाड़ी की है इतनी चर्चा