डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत केकेआर के लिए अच्छी नहीं रही है. पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली और कप्तान श्रेयस अय्यर भी टूर्नामेंट से बाहर हैं. अब एक और झटका शाकिब अल हसन के रूप में लगा है. बांग्लादेश के ऑलराउंडर ने टूर्नामेट से नाम वापस ले लिया है. टी20 में वह शानदार फॉर्म में हैं और उनका नहीं होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
शाकिब टी20 में ले चुके हैं 450 विकेट
शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट के सफल खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब ट्रॉफी जीती थी तब भी वह टीम का हिस्सा थे. IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 71 मैच खेले हैं और 19.82 की औसत और 124.49 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए हैं. आईपीएल में वह 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. गेंदबाजी में भी उन्होंने 7.44 की इकॉनमी रेट से अब तक 63 विकेट लिए हैं. शाकिब की खासियत है कि वह निचले क्रम पर आकर तेजी से रन बनाते हैं जबकि बीच के ओवर में विकेट निकालकर ब्रेकथ्रू दिलाने में भी सफल होते हैं.
यह भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप में जहां गिरा था धोनी का विजयी छक्का, वहीं विक्ट्री मेमोरियल बनाने की तैयारी
फ्रेंचाइजी जल्द कर सकती है शाकिब अल हसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, शाकिब अल हसन ने अपने फैसले की जानकारी फ्रेंचाइजी को दे दी है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों में मैनेजमेंट की ओर से औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा और उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट भी घोषित कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: DC vs GT: लखनऊ वालो सावधान! आज स्टेडियम में होगी ऋषभ पंत की वापसी
केकेआर का पूरा स्क्वाड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
IPL 2023: केकेआर को लगा बड़ा झटका, तूफानी ऑलराउंडर ने लिया टीम से अलग होने का फैसला