डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ 2 मैच जीतकर आखिरी स्थान पर है. डेविड वार्नर (David Warner) की अगुवाई वाली दिल्ली के प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम है. अगर टीम बचे हुए सभी 6 मैच जीत लेती है तो ही उनके अगले दौर में जानें की संभावना है. अहमदाबाद से दिल्ली की टीम इस लक्ष्य के साथ मैदान पर उतर सकती है. पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में देखना होगा कि क्या आज भी बल्लेबाजों को फायदा होगा या गेंदबाज कुछ कमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें: मैदान के बाहर भी जारी है कोहली और नवीन में 'जंग', एक दूसरे को लेकर कही ये बातें
अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है तो दूसरी पारी में 150 रन तक ही बनते हैं. हालांकि ये सिर्फ अब किताबी आंकड़े रन गए हैं. इस पिच पर 200 के आस पास का स्कोर बनता रहा है और 204 का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसी मैदान पर चेज भी किया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने यहां ज्यादा मैच जीते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज कोलकाता ने टाइटंस के खिलाफ ही किया था. 170 से कम का स्कोर यहां डिफेंड करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी और बल्लेबाजी करने वाली टीम स्कोरबोर्ड पर कम से कम 200 के आस पास का स्कोर खड़ा करना चाहेगी.
IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, विजय शंकर, शिवम मावी, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, श्रीकर भरत, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल और नूर अहमद.
IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, सरफराज खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, खलील अहमद, प्रवीण दुबे, रिले रोसौव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, रोवमैन पॉवेल, पृथ्वी शॉ, चेतन सकारिया, अमन हकीम खान, यश धुल और विक्की ओस्तवाल.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है अहमदाबाद की पिच, क्या आज गेंदबाज करेंगे कमाल?