डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच विवाद का मामला भले ही शांत हो गया हो लेकिन कोहली के फैंस गंभीर को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 58वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने सामने हुई. इस मैच के दौरान एक बार फिर कोहली कोहली के नारे लगे. आपको बता दें कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं और यहां हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच के दौरान जैसे ही लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटार मैदान पर उतरे फैंस कोहली कोहली के नारे लगाने लगे.
ये भी पढ़ें: पूरन ने पलटी हारी हुई बाजी, धमाकेदार जीत के साथ टॉप 4 में पहुंची लखनऊ सुपरजाइंट्स
इस मुकाबले को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 7 विकेट से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. 183 रन के लक्ष्य को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लेकिन इस मैच में एक बार फिर कोहली और गंभीर के बीच का विवाद ताजा हो गया.
Kohli Kohli chants in front of Gambhir and Naveen 😭
— SUPRVIRAT (@ishantraj51) May 13, 2023
Hyderabad crowd ❤️😂pic.twitter.com/q3wjv5BNCt
KOHLI KOHLI chants by Hyderabad crowd 🤣🤣🔥
— `` (@KohlifiedGal) May 13, 2023
Gambhir must be crying pic.twitter.com/lJ5vfUm1GW
If owning Gautam Gambhir is an art then Viratians are Picasso in it.#SRHvLSGpic.twitter.com/a3bNrEzhFM
— ' (@Ashwin__tweetz) May 13, 2023
First RCB fans
— Priyanshu (@PriyanshuVK18K) May 13, 2023
- Then CSK fans
- Now SRH fans chanting Kohli Kohli infront of gambhir 😂🔥#SRHvLSG pic.twitter.com/gCjKPGQbHp
आपको बता दें कि जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया था तब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़ा हो गया था. इस मामले पर बाद में बीसीसीआई ने एक्शन लिया और दोनों पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच ये विवाद चिन्नास्वामी स्टेडियम से शुरु हुआ जब मैच जीतने के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली को चुप रहने का इशारा किया था. हालांकि ये मामला 11 साल पुराना है जब गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे थे. दोनों तब एक दूसरे से भिड़ गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोहली से लड़ाई के बाद भी नहीं थम रही गंभीर की टेंशन, देखें कैसे फैंस कर रहे परेशान