डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले दीपक चाहर पूरी तरह से तैयार हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छी खबर आई है कि उनका स्टार पेसर अब फिट होकर इस सीजन के लिए तैयार है. चाहर को पिछले सीजन में सीएसके ने 14 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था लेकिन वह चोटिल होने की वजह से एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ और फिर क्वाड ग्रेड 3 टियर चोट की वजह से वह पिछले पूरे साल फिटनेस से जूझ़ते रहे थे.
Deppak Chahar ने की फिट होने की पुष्टि
दीपक चाहर ने फिट होने की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैं पिछले दो-तीन महीने से अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं. अब मैं पूरी तरह फिट हूं और आईपीएल के लिए तैयारी कर रहा हूं. उम्मीद है कि इस सीजन में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाऊंगा.' उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज के तौर पर स्ट्रेस फ्रैक्चर और फिर क्वाड ग्रेड 3 टियर की चोट मुश्किल होती है. इस चोट से उबरने में वक्त लगता है. फिटनेस या चोट जैसी चीजें खिलाड़ी के वश में नहीं होती है. फिटनेस पर मैंने काफी मेहनत की है और खुश हूं कि अब वापस पूरी तरह से फिट हूं. \
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने वाली पेसर की गेंद से ज़्यादा डिंपल की चर्चा, हंसी पर कुर्बान हो रहे फैंस
IPL 2023 के जरिए वर्ल्ड कप के लिए करेंगे दावा
दीपक चाहर के लिए आईपीएल 2023 में प्रदर्शन टीम इंडिया में वापसी का रास्ता बना सकता है. इस साल वर्ल्ड कप भी होने वाले हैं और लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर वह टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. उन्होंने पिछले दिनों रणजी क्रिकेट में भी हिस्सा लिया था. चाहर के सीएसके में वापसी से फ्रेंचाइजी की बॉलिंग लाइनअप भी मजबूत होगी. बता दें कि ऐसी चर्चा है कि महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की तार-तार हुई इज्जत बचाने के लिए आगे आया यह दिग्गज, अब यूं करेगा टीम की मदद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 में CSK के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी, धोनी को ट्रॉफी जिताने के लिए लौट रहा यह खिलाड़ी