डीएनए हिंदी: शनिवार की रात दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की हार ज्यादातर क्रिकेट फैंस को हजम नहीं हो रही है.
टीम की हार के बाद दिल्ली के खेमे में खिलाड़ियों से लेकर स्टाफ तक के चेहरे मायूस नजर आए. इस मुकाबले में दिल्ली एक समय 11 ओवर में 111 रन बना चुकी थी. यही नहीं उनके सिर्फ एक विकेट ही गिरे थे. फिल साल्ट (Philip Salt) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अपने अपने अर्धशतक पूरा कर खेल रहे थे. इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 150 तक पहुंचने में टीम ने 5 विकेट और गिरा दिए. 111 के स्कोर पर दिल्ली की हालत काफी अच्छी थी और अगले 9 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 86 रन की दरकार थी.
ये भी पढ़ें: रावलपिंडी में आया फखर जमान का बवंडर, मैच में ठोके नाबाद 180 रन, तोड़ा डाला कोहली और बाबर का रिकॉर्ड
फिल साल्ट और मिचेल मार्श के बाद दिल्ली का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और टीम सिर्फ 188 के स्कोर तक पहुंच सकी. इससे पहले मिचेल मार्श ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट हासिल किए थे. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया गया था. हार के बाद मिचेल मार्श ने टीम की हार की वजह भी बताई. उन्होंने मैच के बाद कहा, "हमें अपने सभी खिलाड़ियों पर बहुत विश्वास है. हमारी टीम में कुछ अनुभवहीन खिलाड़ी हैं, लेकिन हमें उन पर भरोसा रखना होगा, आपको उन खिलाड़ियों को वहां परखना होगा. मुझे नहीं लगता कि हम आज उनके कारण हारे."
The task may be cut out, but the focus never shifts for us 💪#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DCvSRH pic.twitter.com/vjya0anQ2j
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 29, 2023
End of powerplay!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
Fifty partnership up between Mitchell Marsh & Phillip Salt 👌🏻👌🏻@DelhiCapitals move to 57/1 after 6 overs
Follow the match ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/szzwgQueGq
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, "हमारे खेल के कुछ क्षेत्र ऐसे थे जहां हम पिछड़ गए. यह निश्चित रूप से अनुभनहीन भारतीय खिलाड़ियों के कारण नहीं हुआ. मैन ऑफ द मैच चुने गये इस खिलाड़ी ने कहा, "अगर आप हमारे पूरे सत्र को देखें तो हम किसी को दोष नहीं दे सकते हैं, लेकिन हमने वास्तव में करीबी मैच गंवाया है. आईपीएल में मैच जीतना बेहद कठिन है. दुर्भाग्य से ऐसे करीबी मैचों के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे." मार्श ने सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का श्रेय हेनरिच क्लासेन को दिया. क्लासेन और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी से टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम हारी लेकिन जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, 'बताया किसकी वजह से हारे इतना करीबी मुकाबला