डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में आज लीग की सबसे सफल टीम सीजन की पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी ओर लगातार तीन मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) जीत की पटरी पर चढ़ने के लिए बेकरार है. दिल्ली कैपिटल्स न इस सीजन अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है. दूसरी ओर मुंबई (Mumbai Indians) को भी अपने पहले दोनों गेम में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के लिए सूर्या की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है तो दिल्ली की टीम अभी तक एकजुट होकर खेलने में असफल रही है. चलिए देखते हैं आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की क्या हो सकती है प्लेइंग 11.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की पिच पर कितना रन होगा सुरक्षित, गेंदबाजों की होगी चांदी या बल्लेबाज लूटेंगे फहफिल?
दिल्ली कैपिटल्स में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं. एनरिक नोर्किया और रोवमन पावेल को बेंच पर क्यो बैठाया गया है किसी को भी समझ नहीं आ रहा है. दोनों खिलाड़ी ऑलराउंड खेल से टीम को डबल सपोर्ट करते हैं. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के पास सूर्या के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं नजर आ रहा है. ऐसे में दिल्ली में भी सूर्या खेलते नजर आ सकते हैं.
DC vs MI के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित 11: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट/राइली रूसो, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और लुंगी एनगिडी
DC vs MI के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और कुमार कार्तिकेय.
IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, अमन हकीम खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे, मिचेल मार्श, लुंगी एनगिडी, फिलिप सॉल्ट, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश धुल और विक्की ओस्तवाल.
IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, संदीप वारियर, विष्णु विनोद, रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, आकाश मधवाल, डुआन जानसेन, डेवाल्ड ब्रेविस और राघव गोयल.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सूर्या होंगे बाहर? सीजन की पहली जीत हासिल करने के लिए क्या होगी दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11