डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा. दोनों टीमों का इस लीग में रिकॉर्ड एक दूसरे से विपरीत है लेकिन इस सीजन फिलहाल तो एक जैसा ही है. दोनों टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार है. इस मैच को आप कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं, इसकी डिटेल्स हम आपको बता रहे हैं. इस मैच में दोनों टीमों में से किसी एक का खाता खुलेगा तो दूसरी टीम की हार का सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की पिच पर कितना रन होगा सुरक्षित, गेंदबाजों की होगी चांदी या बल्लेबाज लूटेंगे महफिल?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2023 का 15वां मैच DC vs MI के बीच मंगलवार, 11 अप्रैल को खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
DC vs MI का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मैच कब शुरू होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होगा.
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर कहां हो रहा है?
DC और MI के बीच होने वाले मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. यहां हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी समेत कई अन्य भाषाओं में मैच की कमेंट्री के साथ लाइव मैच देख सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस मैच को मोबाइल पर कहां देख सकते हैं?
DC vs MI Live Streaming मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. अगर आपके पास जियो सिम है तो आईपीएल मुकाबले का लुत्फ फ्री में ले सकते हैं.
DC vs MI के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित 11
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट/राइली रूसो, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और लुंगी एनगिडी.
DC vs MI के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और कुमार कार्तिकेय.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा और डेविड वार्नर के बीच होंगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच