डीएनए हिंदी: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC Vs GT) के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में मैच चल रहा है. हालांकि दिल्ली के विकेट एक छोर से लगातार गिरते जा रहे हैं और सरफराज खान टिके रहे. इसके बावजूद उनकी धीमी स्टाइल और स्ट्राइक रेट की वजह से फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन पर मीम्स और जोक्स की मानो बरसात ही हो गई है. उन्होंने 34 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से अच्छी नहीं कही जा सकती है. 

फैंस को याद आए ऋषभ पंत 
दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए ऋषभ पंत भी मौजूद हैं और फैंस को सरफराज की बैटिंग देख उनकी याद आ रही है क्योंकि पंत के खेलने का अंदाज काफी आक्रामक है. 

यह भी पढ़ें: ड्वेन ब्रावो की मां के बर्थडे पर धोनी ने भेजा प्यार भरा पैगाम, वीडियो देख कहेंगे सुपर क्यूट हैं कैप्टन कूल  

रणजी कराने की मांग 
कुछ फैंस ने मजे लेते हुए कहा कि सरफराज अब रणजी क्रिकेट की मांग करेंगे. दरअसल रणजी में पिछले सत्र में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और इस वजह से उन्हें टीम में सेलेक्ट करने की भी मांग हो रही थी. 

यह भी पढ़ें: DC Vs GT: दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में मैच देखने पहुंचे ऋषभ पंत, कैप्टन को देख फैंस हुए इमोशनल 

इस सोशल मीडिया यूजर ने शायद दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को दिल की बात बता दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 dc vs gt fans troll Sarfaraz Khan for slow inning delhi capitals vs gujrat titans live scorecard
Short Title
DC Vs GT: सरफराज खान की धीमी बैटिंग देख फैंस पूछ रहे, टेस्ट चल रहा है या टी20?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sarfaraz Khan DC Vs GT
Caption

Sarfaraz Khan DC Vs GT 

Date updated
Date published
Home Title

DC Vs GT: सरफराज खान की धीमी बैटिंग देख फैंस पूछ रहे, टेस्ट चल रहा है या टी20?