डीएनए हिंदी: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और लखन सुपर जायंट्स (CSK Vs LSG) के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के एक फैसले की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. दरअसल सीएसके ने तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 18 रन लुटा दिए. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. फैंस एक से बढ़कर एक मीम्स और जोक शेयर कर रहे हैं.
फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक
तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर बनाने का सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स तो CSK की हार की भी भविष्यवाणी करने लगे हैं.
Impact player - Tushar Deshpande
— Meensirat (@Meeenakshiiii) April 3, 2023
Chennai kaa lucknow kaa pic.twitter.com/YQH3yrilOx
यह भी पढ़ें: CSK Vs LSG: ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से आया तूफान, ट्विटर पर आई टीम इंडिया में सेलेक्शन की डिमांड
कुछ फैंस धोनी के फैसले का समर्थन करते हुए इसे चेन्नई की जीत का सीक्रेट भी बता रहे हैं.
Dhoni using spinners + Chepauk + Wickets + Impact player gnd maraye + CSK win = 🔥🔥🔥🔥
— Silly Point (@FarziCricketer) April 3, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 65 करोड़ के इन 4 खिलाड़ियों ने अब तक मिल कर बनाए कुल 54 रन, आंकड़े देख लग जाएगा सदमा
इस ट्विटर यूजर को लगता है काफी बड़ा झटका लग गया है धोनी के फैसले से. जीत का सारी उम्मीद ही छोड़ चुके हैं.
Tushar Deshpande impact player for lsg pic.twitter.com/P6pcnwaheM
— sivasakthi_18 (@Sivasakthisrini) April 3, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
CSK Vs LSG: तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर बनाने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार, 'हो गया, खत्म!