डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच (CSK Vs LSG) सोमवार को होने वाला मैच काफी खास है. 4 साल बाद चेन्नई के चेपॉक ग्राउंड पर मैच होगा और इस वजह से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. लखनऊ ने अपना पहला मुकाबला जीता है जबकि चेन्नई को पहली जीत का इंतजार है. महेंद्र सिंह धोनी चाहेंगे कि होमग्राउंड पर उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करे और जीत की लय पकड़ ले. जानें कैसी है मैच के लिए तैयार की गई पिच. 

CSK Vs LSG Pitch Report
चेन्नई (CSK)की टीम का यह घरेलू मैदान है और पूरी टीम यहां पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान खेल चुकी है. होमग्राउंड में खेलना किसी भी टीम के आत्मविश्वास के लिहाज से अहम होता है. अगर मैच के लिए तैयार पिच की बात करें तो यहां चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. इसका मतलब यह नहीं है कि गेंदबाजों के लिए कोई उम्मीद नहीं है. स्पिन गेंदबाजों को इस ग्राउंड पर मदद रहेगी और चेन्नई के पास रवींद्र जडेजा है. टी20 क्रिकेट फॉर्मेट ऐसा है कि ज्यादातर कप्तान पहले गेंदबाजी का ही विकल्प चुनते हैं. इस ग्राउंड पर भी टॉस जीतने वाली टीम चेज करने का ही विकल्प चुनेगी. बल्लेबाजों के लिए हर ओवर में एक-दो बाउंड्री निकालना मुश्किल नहीं होगा और 160 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाएगा. 

यह भी पढ़ें: MI Vs RCB: तिलक वर्मा की जुझारू पारी देख ट्विटर पर फैंस कह रहे, 'आ गया अपना अगला हीरो' 

CSK की टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे.

लखनऊ सुपर जायंटस
लोकेश राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड , स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.

यह भी पढ़ें: SRH Vs RR: युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस देख धनश्री हो गईं इमोशनल, वीडियो में देखें कपल की केमिस्ट्री  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 csk vs lsg pitch report MA Chidambaram Stadium Pitch Chepauk pitch analysis ms dhoni kl rahul
Short Title
CSK Vs LSG: चेपॉक में धोनी की टीम चखेगी जीत का स्वाद या लखनऊ के रहेंगे नवाबी ठाठ
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CSK Vs LSG Pitch Report
Caption

CSK Vs LSG Pitch Report 

Date updated
Date published
Home Title

CSK Vs LSG: चेपॉक में धोनी की टीम चखेगी जीत का स्वाद या लखनऊ के रहेंगे नवाबी ठाठ, जानें कैसी है पिच