डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला मेजबान टीम के नाम रहा. टॉस हारने के बाद चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 205 रन ही बना सकी. 4 साल बाद चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल मुकाबला हो रहा था और इसलिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे. 

CSK Vs LSG Score Updates

12 रन से चेन्नई ने जीता मैच 
आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने 12 रनों से मैच जीत लिया है. मोईन अली की घातक गेंदबाजी के सामने लखनऊ के बल्लेबाज नतीजे को अपने पक्ष में नहीं बदल सके.

यह भी पढ़ें: CSK Vs LSG: धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए टूटे व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड, चेपॉक में फैंस हुए बेकाबू  

मोईन खान ने लिया अपना चौथा विकेट 
मोईन खान ने चेपॉक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मार्कस स्टायनिस के तौर पर चेन्नई को पांचवी सफलता दिलाई है. मैच में उनका चौथा विकेट है.

मोईन अली ने क्रुणाल पंड्या को वापस लौटाया 
मोईन अली ने क्रुणाल पंड्या को सिर्फ 9 रन के स्कोर पर वापस लौटाया. 10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 104 तक पहुंचा.

केएल राहुल और दीपक हुड्डा हुए आउट 
केएल राहुल कप्तानी पारी खेलने से चूके और सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक हुड्डा भी सिर्फ 2 रन के स्कोर पर चलते बने. मैच पर चेन्नई की पकड़ मजबूत.

काइली मेयर्स हुए आउट
22 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलने के बाद काइली मेयर्स आउट हो गए. उन्होंने 240.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े.

चेन्नई ने 20 ओवर के बाद बनाए 217 रन. अब देखना है कि लखनऊ यहां तक पहुंच सकेगी या CSK चखेगी जीत का स्वाद.

2 छक्के लगाकर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी 
धोनी ने 2 गेंद में 2 छक्के लगाए लेकिन तीसरी बॉल पर आउट हो गए. मार्क वुड ने मैच में लिया अपना तीसरा  विकेट.

रवींद्र जडेजा भी आउट 
रवींद्र जडेजा इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मार्क वुड ने लिया उनका विकेट. 

यह भी पढ़ें: CSK Vs LSG: ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से आया तूफान, ट्विटर पर आई टीम इंडिया में सेलेक्शन की डिमांड 

बेन स्टोक्स का फ्लॉप शो जारी 
बेन स्टोक्स का फ्लॉप शो दूसरे मैच में भी जारी रहा और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. आवेश खान की गेंद पर यश ठाकुर ने पकड़ा शानदार कैच. 

बड़ी पारी खेलने से चूके मोईन अली 
अनुभवी ऑराउंडर मोईन अली से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

अर्धशतक से चूके कॉन्वे 
ड्वेन कॉन्वे बेहतरीन लय में थे और उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन मार्क वुड उन्हें अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहे. 47 के निजी स्कोर पर चेन्नई के ओपनर ड्वेन कॉन्वे पवेलियन लौटे. 

रवि बिश्नोई ने शिवम दुबे को वापस भेजा 
शिवम दुबे के रूप में चेन्नई को तीसरा झटका लगा. रवि बिश्नोई की गेंद पर मार्क वुड ने कैच पकड़कर पारी का किया अंत. 16 गेंदों में 27 रन बना सके दुबे.

57 रन बनाकर आउट हुए गायकवाड़ 
ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे मुकाबले में भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे और 31 गेंदों में 57 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. उनका विकेट रवि बिश्नोई ने लिया.

ओपनिंग जोड़ी के बीच 100+ की पार्टनरशिप 
ड्वेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 100+ की पार्टनरशिप हो चुकी है. दोनों के सामने लखनऊ के सारे गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं. गायकवाड़ ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया है.

लखनऊ को पहले विकेट की तलाश
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए अब जल्द से जल्द तीन-चार विकेट निकालने जरूरी हैं क्योंकि तभी उनकी मैच में वापसी हो सकेगी. दोनों छोर से विस्फोटक ओपनर जोरदार शो दिखा रहे हैं.

6 ओवर में बना दिए 79 रन 
ऋतुराज गायकवाड़ जोरदार फॉर्म में दिख रहे हैं और 20 गेंदों में 46 रन ठोक दिए हैं. ड्वेन कॉन्वे भी अच्छा साथ दे रहे हैं और दोनों ने 6 ओवर में 79 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
LSG: केएल राहुल(c), काइली मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टायनिस, निकोलस पूरन(w), आयुष बदोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान.
CSK: ड्वेन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(w/c), शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हंगारकर.

लखनऊ ने जीता टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 4 साल बाद चेपॉक में मैच है और दर्शकों का उत्साह देखने लायक है. पूरे ग्राउंड पर CSK और धोनी के नाम की आवाज गूंज रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 CSK Vs LSG Live Score Updates scorecard chennai super kings vs lucknow super giants ms dhoni kl rahul
Short Title
CSK Vs LSG Live: 4 साल बाद चेपॉक में खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CSK Vs LSG Live Scorecard
Caption

CSK Vs LSG Live Scorecard

Date updated
Date published
Home Title

CSK Vs LSG: रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीती चेन्नई, होमग्राउंड पर फैंस को दिया शानदार तोहफा