डीएनए हिंदी: शुक्रवार को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Min Auction) में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने खरीद लिया. कोच्चि में हुए इस ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर कई फ्रेंचाइजीज ने बोली लगाई लेकिन आखिर में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी और 16.25 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा. सीएसके ने अपने पूर्व खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) के लिए भी बोली लगाई लेकिन वह उसे हासिल नहीं कर सके. करन एक बार फिर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ रिकॉर्ड प्राइज लेकर शामिल हुए. इस तरह धोनी को बेन स्टोक्स के रूप में एक ऑलराउंडर मिल गया.
सैम करन ने मारी बाजी तो जॉर्डन-मिल्ने को नहीं मिले खरीददार, देखें अनसोल्ड लिस्ट
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान भी हैं और जब से सीएसके ने उन्हें टीम के साथ जोड़ा है तब से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टोक्स को अगले कप्तान के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि वह एमएस धोनी की जगह ले सकते हैं. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथ ने स्टोक्स के टीम में शामिल होने के बाद धोनी ने क्या कुछ कहा, उसके बारे में बताया. उन्होंने ये भी बताया की स्टोक्स टीम के कब कप्तान बनेंगे.
टीम के CEO ने बताया स्टोक्स कब बनेंगे कप्तान
कासी विश्वनाथ ने बेन स्टोक्स के बारे में बात करते हुए एक बेवसाइट से कहा, "स्टोक्स को खरीद कर बहुत खुश हैं और हम भाग्यशाली भी हैं कि वह आखिरकार हमारे साथ आए. हम एक ऑलराउंडर चाहते थे और एमएस बहुत खुश हैं कि हमें स्टोक्स मिले. स्टोक्स कप्तानी के विकल्प हैं लेकिन यह एक फैसला एमएस का है. सीएसके की टीम बेहतर दिख रही है और मुझे उम्मीद है कि हम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
वो 5 खिलाड़ी जो अब तक नहीं कर पाए डेब्यू लेकिन IPL टीमों ने खोल दिया खजाना
आपको बता दें कि पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इस नीलामी से पहले उन्होंने ड्वेन ब्रावो औ रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. ऐसे में ब्रावो की जगह की भरपाई करने के लिए एक ऑलराउंडर की सख्त जरूरत थी. एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है ऐसे में बेन स्टोक्स सीएसके को आगे ले जाने वाले बिल्कुल सही विकल्प हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेन स्टोक्स को मिलेगी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, खुद CEO ने किया खुलासा