डीएनए हिंदी: पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक बार फिर से वैसी टीम बनाने की कोशिश में है जो उन्हें चैंपियन बना सके. 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले आईपीएल 2023  ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में टीम के मालिक ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने चाहेंगे, जो अन्य खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम बना सकें. आईपीएल 2022 में मुंबई का फॉर्म अच्छा नहीं रहा था और टीम 10वें स्थान पर रही थी. ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहे है कि मुंबई किन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है. 

FIFA World Cup 2022: फाइनल में फ्रांस के साथ हुई बेइमानी, Lionel Messi के दूसरे गोल पर उठ रहे सवाल

आपतो बता दें कि आईपीएल 2022 के बाद से टीम ने 13 खिलाड़ियों को रिलीव कर दिया जबकि 15 को टीम में बरकरार रखा है. इसके अलावा जेसन बेहरेनडॉर्फ को उन्होंने आरसीबी से ट्रेड किया है. अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के बारे में बात करते हुए जियो सिनोमा से कहा, "मुंबई इंडियंस जिस कमी को भरना चाहेगी, वह यह है एक मार्की स्पिनर. भारत के दिग्गज स्पिरन और टीम इंडिाय के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने ये भी बताया कि किन बल्लेबाजों पर मुंबई दाव लगा सकती है. 

स्पिनर की तलाश में होगी Mumbai Indians

उन्होंने कहा, "मुंबई इंडियंस के पास टीम में दो स्पिन विकल्प हैं, दोनों अनकैप्ड हैं लेकिन पिछले सीजन में कुमार कार्तिकेय और ऋतिक शौकीन ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि एमआई या तो अनुभवी भारतीय स्पिन विकल्पों की तलाश कर सकती है, जिसकी संभावना बहुत कम है, या विदेशी विकल्पों के साथ जा सकती है. भारत के दिग्गज स्पिनर ने कहा, “मुंबई इंडियंस के पास मार्की स्पिनर नहीं है."

Lionel Messi बने इंस्टाग्राम के भी किंग, पोस्ट ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कितने लाख लोग कर चुके पसंद

कुंबले ने कहा, "कार्तिकेय ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर उन्हें अनुभवी भारतीय स्पिनर के लिए जाना है तो उन्हें शायद अमित मिश्रा या पीयूष चावला के पास जाएंगे. मुझे ऐसा होते नहीं दिख रहा है. शायद, उनके पास एकमात्र विकल्प विदेशी स्पिनर हैं. वह कौन होगा, आदिल रशीद, तबरेज शम्सी या एडम जम्पा हैं?

सिकंदर रजा पर भी होगी नजर

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच का मानना है कि जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा एक विकल्प हो सकते हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी लाइन अप में भी गहराई जोड़ते हैं. उन्होंने कहा, "मैं शायद सिकंदर रजा की ओर देखूंगा क्योंकि वह आपको अपनी स्पिन के साथ-साथ मध्य क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और उन्होंने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 auction anil kumble said mumbai indians may go for Adil Rashid Tabraiz Shamsi or Adam Zampa
Short Title
इस वर्ल्ड चैंपियन स्पिनर के लिए MI लगाएगी बोली, अनील कुंबले ने किया खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2023 auction anil kumble said mumbai indians may go for Adil Rashid Tabraiz Shamsi or Adam Zampa
Caption

ipl 2023 auction anil kumble said mumbai indians may go for Adil Rashid Tabraiz Shamsi or Adam Zampa

Date updated
Date published
Home Title

इस वर्ल्ड चैंपियन स्पिनर के लिए MI लगाएगी बोली, अनील कुंबले ने किया खुलासा