डीएनए हिंदी: देश को ओलंपिक में पदक दिलाने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है और बताया है कि कैसे उनके दो मुख्य कोच को कॉमनवेल्थ खेलों से पहले खेल गांव में दाखिल होने की मंजूरी नहीं मिली है जिसके चलते उनकी प्रैक्टिस पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल होने के बाद उनके समर्थन में कांग्रेस पार्टी समेत आम लोगों ने रिएक्शन दिए हैं.
कांग्रेस पार्टी ने दिया समर्थन
लवलीना के खेल पर पड़े इस असर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया और लिखा, "लवलीना बोरगोहेन जी ने हमारे देश के लिए ओलंपिक मेडल जीता है; तिरंगे को गर्व से आसमान में लहराने का अवसर दिया है. आज उनके साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है, उस पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए. याद रहे! खिलाड़ी हमारा गौरव हैं और उनके हितों की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए."
लवलीना बोरगोहेन जी ने हमारे देश के लिए ओलंपिक मेडल जीता है; तिरंगे को गर्व से आसमान में लहराने का अवसर दिया है।
— Congress (@INCIndia) July 25, 2022
आज उनके साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है, उस पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
याद रहे! खिलाड़ी हमारा गौरव हैं और उनके हितों की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए। pic.twitter.com/Ij1ICvCyzD
कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले मचा बड़ा बवाल, ओलंपिक विजेता बॉक्सर लवलीना बोलीं- 'मेरे हैरासमेंट हो रहा है'
प्रियंका गांधी ने की मांग
इसके अलावा लवलीना के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा कि लवलीना हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. उनका समर्थन और प्रोत्साहन किया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि सरकार उनकी शिकायत पर गौर करेगी और उन्हें हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
.@LovlinaBorgohai is an asset to our nation, she should be encouraged and supported in every way. I hope
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 25, 2022
the government will look into her complaint and do everything possible to stop the harassment she is facing. https://t.co/eLccnP6PhL
इसके अलावा आम लोग भी ट्विटर पर लवलीना के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही कॉमन वेल्थ प्रबंधन के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं.
Lovlina Borgohain alleged India’s Boxing Authorities for bringing ‘politics’ into her game.
— aboyob bhuyan (@aboyobbhuyan) July 25, 2022
Her coaches are being changed over time - prominently before her important games. Her training paused for 8-days & more.
Authorities make her the Poster Girl, but the ugly truth? pic.twitter.com/j2pA3qg8ed
If an Olympic Medallist has to go through such mental harrassment from the officials, imagine what a regular athlete at the State and National levels go through. Our athletes win accolades not because of the system but despite the system.
— Sayak Dipta Dey (@sayakdd28) July 25, 2022
Give Lovlina, the coaches she wants.
यहां देखें टीम इंडिया के जश्न का जबरदस्त वीडियो, लोग बोले- कमाल कर दिया 'बापू'
आपको बता दें कि लवलीनाा ओलंपिक समेत कई वैश्विक स्तर पर खेलों में मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित करवा चुकी हैं. ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक पहले उनके साथ इस तरह का कृत्य आपत्तिजनक घटना मानी जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
लवलीना का उत्पीड़न वाला पोस्ट वायरल, कांग्रेस ने सरकार को घेरा तो लोगों ने भी कही ये बातें