भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर - गावस्कर सीरीज 5 जनवरी को खत्म हो गई. जिसका नतीजा ऑस्ट्रेलिया के हक में गया. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3 - 1 से सीरीज में हार झेलनी पड़ी.  वही सीरीज के आखिरी मैच के दौरान भारत के स्टार गेंदबाजजसप्रीत बुमराह कमर में चोट की वजह से उस मैच से बाहर हो गए.

जिसका घाटा भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में हो गया. बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की गेंदबाज बिल्कुल कमजोर नजर आ रही थी. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करके अपनी जगह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पक्की कर ली है.

कितने दिनों के लिए बाहर हो सकते है बुमराह  

बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने भारत की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई है. मगर सिडनी टेस्ट में उनको पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसकी वजह से उन्होंने सिडनी टेस्ट में काफी कम गेंदबाजी नहीं हुई थी. लेकिन बुमराह की चोट ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक बुमराह की पीठ के ऐंठन के ग्रेड का पता नहीं चल पाया है. ग्रेड 1 के मुताबिक चोट होने पर रिहैब के लिए कम से कम 2 से 3 सप्ताह रिहैब में लगेंगे. ग्रेड 2 में रिकवर होने पर 6 सप्ताह लग सकता है. जबकि ग्रेड 3 की चोट होने पर बुमराह को कम से कम 3 महीने तक आराम करना होगा और  रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम की आवश्यकता होती है. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. दरअसल बुमराह को इस चोट से निपटने के लिए 3 हफ्ते से ज्यादा का समय रिहैब में लग सकता है. 

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर मंडराया खतरा 

जसप्रीत बुमराह ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी गेंदबाजी के बदौलत ही भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी थी. वही चैंपियंस ट्रॉफी पर अगर भारत को कब्जा करना है. तो बुमराह के बिना ये हो पाना मुश्किल नजर आता है. 

वैसे तो उम्मीद की जा रही है कि जसप्रीत बुमराह 1 महीने में फिट हो जाएंगे. लेकिन अगर जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर होती है तो. उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी खतरा मंडरा सकता है.

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. जबकि वनडे सीरीज 3 फरवरी से खेली जाएगी. वही चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से खेली जाएगी. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Injured Jasprit Bumrah likely to miss majority of home white-ball series against England
Short Title
Jasprit bumrah : भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत की चोट ने बढ़ाई भारतीय की टेंशन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasprit Bumrah
Date updated
Date published
Home Title

जसप्रीत बुमराह की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, इतने महीने के लिए हो सकते हैं टीम से बाहर
 

Word Count
446
Author Type
Author
SNIPS Summary
Jasprit Bumrah: सिडनी टेस्ट में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसकी वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है.