डीएनए हिंदी: सोमवार को ईस्ट लंदन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में धूल चटाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के अर्धशतक की बौदलत वेस्टइंडीज के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने टी20 ट्राई सीरीज (T20 Women's Tri Series) में अपनी लगातार दूसरी टीम दर्ज की. इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई थी. 

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने पारी की शुरुआत की और टीम को पावरप्ले तक 37 के स्कोर तक पहुंचा दिया. हालांकि इस दौरान छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर यास्तिका आउट हो गईं. हरलीन देओल भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद स्मृति मंधाना का साथ निभाने आईं कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार पारी खेली और टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया. स्मृति मंधाना 51 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहीं तो कप्तान ने 35 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. 

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में Rohit Sharma और Virat Kohli के बिना उतरेगी टीम इंडिया? जानें भारत की संभावित प्लेइंग 11

168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा जब ब्रिटनी कॉपर को दीप्ति शर्मा ने आउट किया. इसके बाद उन्होंने रशाडा विलियम्स को भी पवेलियन की राह दिखा दी. वेस्टइंडीज पावरप्ले में 25 रन बना सकी थी लेकिन दो विकेट गंवा दिए थे. शिमैन कैंपबेल और हेले मैथ्यूज ने मोर्चा संभाला और टीम को 90 के पार पहुंचाया. हालांकि दोनों बल्लेबाज रनगित को बढ़ाने में असफल रहीं. 96 के स्कोर पर कैंपबेल 47 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद वेस्टइंडीज का कोई विकेट तो नहीं गिरा लेकिन टीम 56 रन से पीछे रह गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
indw-vs-wiw-womens-t20i-tri-series-in-south-africa-2023 smriti mandhana harmanpreet kaur helps india big win
Short Title
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, दर्ज की धमाकेदार जीत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indw-vs-wiw-womens-t20i-tri-series-in-south-africa-2023 smriti mandhana harmanpreet kaur helps india big win
Caption

indw-vs-wiw-womens-t20i-tri-series-in-south-africa-2023 smriti mandhana harmanpreet kaur helps india big win

Date updated
Date published
Home Title

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, दर्ज की धमाकेदार जीत