डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women's Cricket Team) टीम वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 (Women's T20 World Cup) में आज अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. साउथ अफ्रीका के केपटाउन में वेस्टइंडीज से मुकाबला जारी है. इससे पहले दोनों टीमों ने एक-एक मैच खेला है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी तो वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमें आज के मुकाबले को जीतने की कोशिश करेंगी. वेस्टइंडीज की हार उसके आगे के सफर को मुश्किल कर देगी. इस मैच के पल-पल के अपडेट्स को आप यहां पढ़ें. 

भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत

वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है. ऋचा घोस ने 40 रन की पारी खेलकर नाबाद रहीं तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रन बनाए. 

शेफाली भी लौटीं पवेलियन

भारतीय टीम को तीसरा झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा है. वह 23 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुईं. क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ ऋचा घोष मौजूद हैं. भारत को 60 गेंद में 55 रन की जरूरत है. 

भारत की भी शुरुआत खराब

पहले मैच की स्टार खिलाड़ी जेमीमा रोड्रिग्स वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गईं. उससे पहले स्मृति मंधाना भी 10 रन बनकर आउट हो गई थीं. पांच ओवर में भारत ने 39 रन बनाए हैं और 2 विकेट गवां दिए हैं. 

भारत के सामने 119 रन का लक्ष्य

लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 119 रन का लक्ष्य है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए हैं. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

फिर लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की पारी

स्टेफनी टेलर और कैंपबेल की साझेदारी को तोड़ते ही वेस्टइंडीज की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई है. 15 ओवर के बाद टीम ने 84 रन बनाए हैं और अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. 

12 ओवर में 70 के पार वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत के बाद स्टेफनी टेलर और कैंपबेल ने पारी संभाल ली है. दोनों के बीच 71 रन की साझेदारी भी हो चुकी है. टेलर 40 और कैंपबेल 29 रन बनाकर नाबाद हैं. 13 ओवर में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. 

पूजा वस्त्राकर ने दिया पहला झटका

भारतीय गेंदबाजों ने अपने दूसरे मुकाबले में भी शानदार शुरुआत की है और वेस्टइंडीज का पहला झटका दिया है. पूजा वस्त्राकर ने हेली मैथ्यूज को ऋचा घोष के हाथों कैच कराया. 

वूमेंट T20 वर्ल्डकप के लिए दोनों टीमें

भारत: यस्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, देविका वैद्य और अंजलि सरवानी. 

वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमाईन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन, करिश्मा रामहरैक, आलियाह एलेयने, त्रिशन होल्डर और जिनाबा जोसेफ. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
indw vs wiw-womens-t20-world-cup-2023-live-scorecard-india-women-vs-west indies-women-harmanpreet-kaur
Short Title
हरमनप्रीत और ऋचा आगे निकला वेस्टइंडीज का दम, 7 विकेट से दर्ज की जीत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indw vs wiw-womens-t20-world-cup-2023-live-scorecard-india-women-vs-west indies-women-harmanpreet-kaur
Caption

indw vs wiw-womens-t20-world-cup-2023-live-scorecard-india-women-vs-west indies-women-harmanpreet-kaur

Date updated
Date published
Home Title

हरमनप्रीत और ऋचा के आगे निकला वेस्टइंडीज का दम, 6 विकेट से दर्ज की जीत