डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 (Women's T20 World Cup) का आगाज धमाकेदार रहा है. पहले मुकाबले में ही मेजबान साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. दूसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड (Australia Women vs New Zealand Women) का आसानी से मात दी और अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अब पिछले बार की फाइनलिस्ट भारतीय टीम का सामना आज पाकिस्तान से होने वाला है. वर्ल्डकप में रविवार को होने वाले दो मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान (India Women vs Pakistan Women) की टीमें पहले टकराएंगी. इस मुकाबले को भारत में लाइव देखा जा सकता है.
मोहम्मद शमी ने नागपुर में मचाया तूफान, कोहली और युवराज सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टी20 सीरीज गंवानी पड़ी फिर ट्राई सीरीज के फाइनल में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. भारत और पाकिस्तान की महिला (India Women vs Pakistan Women) टीमें आज केपटाउन में आमने सामने होंगी. दोनों टीमें इससे पहले एशिया कप 2022 में आमने-सामने हुई थीं जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होने वाली हैं और इस मुकाबले को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस भी लाइव देख सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान की टीमें
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, शिखा पांडे, देविका वैद्य, हरलीन देओल और अंजलि सरवानी.
पाकिस्तान की महिला टीम: मुनीबा अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमिमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना, नाशरा संधू, जावेरिया खान, आइमन अनवर, सादिया इकबाल, आयशा नसीम, तूबा हसन और सदफ शमास.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के खिलाफ आज अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया, जानें भारत में कहां देखें लाइव