डीएनए हिंदी: देश के लिए मेडल जीतने वाले और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार हो रहा है. पहले सहारनपुर में खिलाड़ियों को टॉयलेट के बाहर खाना परोसा गया, फिर स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री को फोटो के लिए सेरेमनी से साइड किया गया और अब ओलंपिक में मेडल जीतने वाले दिग्गज हॉकी प्लेयर को उसकी स्टिक के लिए चार्ज किया गया है. ओलंपिक पदक विजेता श्रीजेस पीआर को इंडिगो एयरलाइन ने शुक्रवार को उनकी 41 इंच की हॉकी स्टिक को लेकर एक्स्ट्रा चार्ज किया. वो अपनी इसी हॉकी स्टिक को बैगेज में ले जाना चाह रहा थे.
उनके साथ ये घटना केंपागौड़ा एयरपोर्ट (बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर हुई. जहां एयरलाइन ग्राउंट स्टाफ ने श्रीजेश पीआर से इस बात पर जमकर बहस की कि उनकी हॉकी स्टिक परमिसिबल लिमिट से तीन इंज ज्यादा है और इसके लिए उन्हें 1500 रुपए अलग से देने होंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने बताया है कि हॉकी स्टार के साथ शाम करीब सात बजे ये घटना हुई, जब वो इंडिगो की फ्लाइट 6E 382 बोर्ड करने जा रहे थे. ये फ्लाइट बेंगलुरू से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली थी.
श्रीसंत के कैच ने बदल दी थी टीम इंडिया की किस्मत, आज ही के दिन हुआ था वो करिश्मा
इसी बीच ग्राउंड स्टाफ ने दिग्गज खिलाड़ी से उनकी हॉकी स्टिक के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने को कहा. श्रीजेश अपनी किट के साथ हॉकी स्टिक को ले जा रहे थे. ग्राउंड स्टाफ ने कहा कि सिर्फ 38 इंच की स्टिक ले जाने की अनुमति है और उनके पास जो स्टिक है वो 41 इंच की है.
एयरलाइन की इस हरकत के बारे में सब को तब पता चला जब श्रीजेश पीआर ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने मुझे खेलने के लिए 41 इंच की हॉकी स्टिक दी है. लेकिन इंडिगो6ई मुझे 38 इंच से लंबी स्टिक नहीं ले जाने दे रहा. मैं क्या करूं. गोलकीपर का बैगेज रखने के लिए 1500 रुपए ज्यादा देने पड़े.
FIH allow me to play with a 41inch hockeystick, but @IndiGo6E never allow me to carry anything over 38inch.
— sreejesh p r (@16Sreejesh) September 23, 2022
What to do? Pay extra Rs,1500 for handling the goalkeeper baggage.#loot pic.twitter.com/lJWFkAlgfT
जब श्रीजेश का ये ट्वीट वायरल हुआ तो इंडिगो की भी नींद टूटी और उसने स्टाफ की इस हरकत के लिए माफी मांगी. इंडिगो ने श्रीजेश पीआर के ट्वीट पर ही रिप्लाई कर उन्हें जो परेशानी हुई है उसके लिए माफी मांगी और कहा कि खेल की दुनिया में आपने जो हासिल किया है हमें उसपर गर्व है. उम्मीद है आप हमारे साथ एक बार फिर से उड़ान भरेंगे.
Thank you for meeting with us. We regret the inconvenience caused and hope we were able to make you understand the situation. We are extremely proud of your sporting achievements and look forward to welcoming you onboard again soon. ~Team IndiGo pic.twitter.com/0oteE7pBFZ
— IndiGo (@IndiGo6E) September 24, 2022
हालांकि जनता इंडिगो की इस हरकत से बिलकुल भी खुश नहीं है और श्रीजेश के पीआर पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश के लिए दिग्गज खिलाड़ी ने जीता था ओलंपिक मेडल, हॉकी स्टिक को लेकर एयरलाइन ने वसूले पैसे